रेवांचल टाइम्स जबलपुर भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती एवं जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर जबलपुर कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस सेवादल के द्वारा गांधी भवन टाउन हॉल स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तेल चित्र पर जोशीले नारों के साथ पुष्प अर्पित कर श्रद्धा नमन अर्पित किया गया उसके साथ ही एक गोष्ठी सभा का भी आयोजन किया गया था जिसमें कई वक्ताओं ने अपना उद्बोधन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के विचारों उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शनो पर व्याख्यान किया गया ।
कार्यक्रम में वयवृद्ध कांग्रेसी नेता पूर्व पार्षद भगत राम को अंग वस्त्र से एवं सूत की माला पहनाकर सम्मान किया गया कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मनीष पटेल ने चरखा चलाकर सूत की माला तैयार किया था ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व विधायक संजय यादव थे कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस सेवा दल के मुख्य संगठक पंडित सतीश तिवारी ने किया एवं कार्यक्रम की व्यवस्था क्षेत्रीय पार्षद गुड्डू नबी ने की थे कार्यक्रम में पूर्व विधायक विनय सक्सेना , जबलपुर लोकसभा के प्रत्याशी रहे दिनेश यादव ,नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता अमरीश मिश्रा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता समती सैनी , सत्येंद्र जैन , झलेलाल जैन , अनुराग गढ़वाल, जितेंद्र यादव, प्रशांत मिश्रा, रुक्मणी गोटिया, अंजना कथेरिया, जगत मणि चतुर्वेदी, बलविंदर मान ,आभा शर्मा, बब्बू श्याम सुंदर यादव, दिनेश ठाकुर, मीनाक्षी स्वामी, मदन लारिया ,रज्जू श्रॉफ, रिजवान अली कोटी, अशोक यादव ,चमन पासी, राजा पांडे, सोनू दुबे , टीकाराम कोष्ठा, रामदास यादव, रिंकू तिवारी, राकेश चक्रवर्ती, विनय नेमां, सुनील सराठे, महेश चौहान, विष्णु विनोदिया, रिंकू कुशवाहा, राजेश चौधरी, पी पी पटेल ,राजू तोमर, आनंद यादव, अतुल जोसफ, भाग्यश्री गोस्वामी, सविता खटीक, श्याम सुंदर कोरी, सहित सैकड़ो कांग्रेसी विचारधारा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।