रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में दिनांक 03 अक्टूबर को वन्यजीव संरक्षण सप्ताह 2025 के उपलक्ष्य में श्रीमान क्षेत्र संचालक महोदय, उपसंचालक महोदया तथा सहायक संचालक महोदय के निर्देशानुसार पंडरापानी ईको विकास समिति द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत समिति सदस्यों के साथ जागरूकता रैली से हुई, जिसमें वन्यजीव संरक्षण के प्रति जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से नारे एवं पोस्टरों के माध्यम से संदेश प्रसारित किया गया। रैली के उपरांत एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें वन्यजीवों की सुरक्षा, उनके संरक्षण के उपाय तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष की चुनौतियों एवं उनके समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर सामाजिक एवं सांस्कृतिक सहभागिता के रूप में ग्राम के दुर्गा पंडाल में 51 फीट की चुनरी चढ़ाई गई। समिति सदस्यों एवं आमजन के लिए भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें क्षेत्र के समस्त वन विभागीय स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
वही इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा नवरात्रि पर्व के अवसर पर कन्या भोजन तथा हवन-पूजन का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्थानीय जनता की सहभागिता सराहनीय रही।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल वन्यजीव संरक्षण तक सीमित न होकर समाज में पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं धार्मिक-सांस्कृतिक मूल्यों को भी प्रोत्साहित करना रहा।