पिंडरई में खुलेआम चल रहा अवैध सट्टा, जिला प्रशासन पर उठे सवाल आख़िर इन स्टोरियो को किनका संरक्षण

क्या वीडियो सामने के आने के बाद पिंडरई पुलिस कार्यवाही करेगी या फिर मामला सेट हो जायेगा

 


रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के थाना नैनपुर की अंतर्गत आने वाली पुलिस पिंडरई पर स्थानीय तरह तरह के सवाल उठा रहें की जहाँ चौकी शेत्र में लंबे समय से अवैध तरीके से सट्टे का कारोबार खुलेआम फल-फूल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद जुए और सट्टे का यह अवैध धंधा बिना किसी रोक-टोक के चल रहा है। कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती है। जिसके बाद कुछ समय बाद फिर सट्टे बाज अपनी दुकान खोल लेते है।

सट्टा पट्टी लिखने वालों की लगती है। भीड़ पेन कॉपी के साथ साथ मोबाइल से भी ली जा रही है पट्टी

वही सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामवासी बताते हैं कि खाई बाज और सट्टा पट्टी लिखने का कारोबार रोज़ाना लाखों रुपये का लेन-देन होता है, जिससे न केवल युवा वर्ग बरबादी की राह पर जा रहा है बल्कि ग्रामीण माहौल भी बिगड़ता जा रहा है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन और जिम्मेदार विभागों की अनदेखी इस अवैध कारोबार को बढ़ावा दे रही है। गांव-गांव में सट्टे की पर्चियां खुलेआम दुकान लगाकर काटी जाती हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन को अपनी ऊपरी कमाई के बढ़ते हुए देख कर आँख मूंदे बैठा है। और उन्हें अनदेखी का पूरा फायदा भी पहुँच रहा है, जब आम जनता शिकायत करती है, या तो छोटी मोटी कार्रवाई कर टाल दी जाती है या फिर उन स्टीरियो को चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है क्योंकि विभाग को पता है अगर सट्टा बंद होंजाएगा तो ऊपरी इनकम कैसे होगी और फिर कुछ दिनों के बाद फिर से वही धंधा शुरू हो जाता है,” एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया। पिंडरई का आशु जैन को पट्टी का बड़ा खाईबाज है। उसके ही कर्मचारी पिंडरई और ग्रामीण क्षेत्रों में घूमघूम कर सट्टा पट्टी का खेल करवा रहे है। और उस की पहुँच पिंडरई चोकी थाना नैनपुर से लेकर मंडला में बैठे पुलिस vibh

स्थानीय बुद्धिजीवियों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई नहीं करता, तो यह समस्या और गहराएगी और समाज में अपराध व कुरीतियों का दायरा और बढ़ेगा।

क्या वीडियो सामने के आने के बाद पिंडरई पुलिस कार्यवाही करेगी

ग्रामीणों ने मांग की है कि जिला प्रशासन तत्काल छापेमारी कर सट्टा कारोबार को जड़ से खत्म करे, अन्यथा जनता को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। वही जानकर कहते है। पिंडरई छेत्र में खुले आम सट्टा का व्यापार चलता है। जिसमें बड़ी रकम सबको जाती है। जिसमें कुछ पत्रकार का नाम आ रहा है। जोकि अपने आप को नेशनल न्यूज चैनल का बताते मगर वास्तव में यूट्यूबर है। जिनका कोई भी पंजीयन नहीं है। सिर्फ अवैध वसूली के लिये चैनल बना लिया है। और क्षेत्र की जनता और अधिकारियों को डरा रहे है। खैर जो भी हो क्या कार्यवाही होगी अगर कार्यवाही नहीं होगी तो अगले अंक में जोर दार खुलासा होगा

Comments (0)
Add Comment