भावांतर भुगतान योजना सोयाबीन के संदर्भ में हुई बैठक, किसानों ने की अन्य और मांग

 

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के भुआ बिछिया में मुख्य सचिव के आदेश अनुसार एवं कलेक्टर मंडला के निर्देशानुसार कृषि उपज मंडी में किसानो,व्यापारियों, प्रतिनिधियो के बीच मंडी सचिव कन्हैया मरकाम की अध्यक्षता मैं बैठक संपन्न हुई श्री मरकाम ने बताया, भावांतर योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 20 25 विपणन वर्ष 25 26 में ई उपार्जन पोर्टल पर दिनांक 3 अक्टूबर 20 25 से 17 अक्टूबर 2025 तक सोयाबीन के पंजीयन किए जाने का राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है, इस हेतु खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के द्वारा धान ज्वार एवं बाजार की ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन किए जाने के संबंध में विस्तृत परिपत्र जारी किया गया है, सोयाबीन फसल का ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन की व्यवस्था, पंजीयन केन्द्रो के निर्धारण, की बात के साथ ही अधिक से अधिक सोयाबीन फसल का पंजीयन करवाने सोयाबीन का भावांतर मूल्य 5328 प्राप्त करने की अपील किया, किसानों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा खेत सड़क योजना चालू किए जाने, मक्का का समर्थन मूल्य पर खरीदी किए जाने या भावांतर भुगतान योजना से जोड़े जाने, हलोन परियोजना से 19 ग्राम पंचायत एवं एक नगर परिषद को उद्वाहन सिंचाई परियोजना के माध्यम से जोड़े जाने, मंडीक्षेत्र में व्यापारियों द्वारा किसानों का अनाज को कम तोले जाने से किसानों का हो रहा नुकसान को लेकर तोल कांटों का सतत निरीक्षण किए जाने की मांग किया
भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष जमुना यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेश राजपूत, भाजपा उपाध्यक्ष राकेश यादव, व्यापारी प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद साहू, युवराज साहू,अख्तर खान, प्रगतिशील किसान लेखन सिंह राजपूत, नरेंद्र धुर्वे,राजेंद्र यादव, भानु राजपूत,संजू यादव,रामराज राजपूत, दौलत राजपूत, अत्तू यादव, राजेश यादव, शिवरतन साहू पुरुषोत्तम पंजी साहू अमर सिंह भरोसा लाल डीहाराम धानु लाल, लल्लू सिंह छगन सिंह शिवरतन साहू ददन यादव, श्याम बरकडे, (बाबू,) नीतू यादव, मंगल गोस्वामी,नागेश यादव सहित मंडी समिति के समस्त स्टाफ सहित अनेक गणमान्य नागरिक किसान उपस्थित रहे है

Comments (0)
Add Comment