रेवांचल टाईम्स – सिवनी जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र के गांव बम्होड़ी में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो ने एक राय होकर युवक पर रॉड व लाठी से हमला कर दिया। लगातार प्रहार से युवक का सिर फट गया है। युवक गंभीर हालत में उपचार के लिए लखनादौन अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सक के द्वारा परीक्षण के बाद युवक को जबलपुर रेफर कर दिया। पुलिस के द्वारा आरोपी नितेश यादव पिता भोपाल यादव ,भोपाल यादव पिता उमेद सिंह, कैलाश पिता शिवकुमार यादव, जमना पति भोपाल यादव,बिट्टू पति नितेश यादव के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,115(2), 109, 351(2),3 (5) के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना के बाद आरोपी गांव से फरार है।
बताया गया है कि बम्हो ड़ी निवासी नितेश पिता टीएस यादव अपने बड़े भाई निरंजन यादव पिता व दादी के साथ गत दिवस खेत गया हुआ था। यहां नितेश भाई के साथ दोपहर के समय खेत से घर लौट रहा था। यहां रास्ते पर आरोपी नितेश यादव पिता भोपाल यादव ने अपने ही घर के सामने ट्रेक्टर अड़ा दिया। निरंजन यादव के साथ विवाद करना शुरू कर दिया। अभ्रद भाषा का प्रयोग करने पर निरंजन के विरोध द्वारा किया। इस पर नितेश व उसके परिवार के पिता भोपाल यादव व कैलाश यादव ने एक राय होकर निरंजन को घेर लिया और लॉठी व रॉड से हमला कर दिया। आरोपियो ने जान से मारने की नियत पर एक बाद कई वार सिर पर प्रहार किए। जिससे निरंजन मौके पर ही गिर गया। भाई को बचाने के लिए नितेश सामने आया है जिसे भी गंभीर चोटें आई है। लड़ाई का शोर सुनकर पीडि़तो के घर के लोग बचाने के लिए दौड़े। इस पर आरोपी के मां जमना व पत्नि सामने आ गई और झूमाझपटी करने लगी। किसी तरह से घायल युवक को परिवार जन बचाकर ले गए। आरोपियो के द्वारा तलवार निकाल कर जान से मारने की धमकी दी। घायल को आनन फानन में लखनादौन अस्पताल पहुंचाया गया। यहां चिकित्सक के द्वारा परीक्षण किया गया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। लखनादौन पुलिस के द्वारा पांच लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इससे गांव में दशहत का माहौल है। पहले ही आरोपियो के द्वारा ग्रामीणो से किसी भी बात को लेकर विवाद कर मारपीट की घटना करते रहे।