रिमझिम बारिश के बीच में श्रोता बने रहे मैदान में
24 जनवरी का वादा करके शहनाज अख्तर जबलपुर रावना
बारिश होने के कारण रात 12:00 बजे जागरण समाप्ति की घोषणा
शहनाज अख्तर 24 जनवरी को फिर आएंगे छिंदवाड़ा
शहनाज अख्तर ने भजनों से बांधा समां
दशहरा मैदान में आयोजित देवी जागरण में उमड़ा जन सैलाब, भजनों की धुनों पर भक्ति में झूम उठे श्रोता शहनाज अख्तर ने एक से बढक्कर
जितेन्द्र अलबेला द्वारा
रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
शरद पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर रविवार को छिंदवाड़ा का दशहरा मैदान पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा। स्टार नवयुवक मंडल, लालबाग के बादशाह द्वारा आयोजित भव्य भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपने सुरीले भजनों से ऐसा समां बांधा कि हज़ारों श्रद्धालु झूमने पर विवश हो गए।
शहनाज अख्तर ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिसने श्रोताओं का मन मोह लिया और पूरा वातावरण ऊर्जा से भर गया। उनके मधुर गायन ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया, और चारों ओर केवल भक्ति और उल्लास का संगम दिखाई दिया।
यह भजन संध्या स्टार नवयुवक मंडल द्वारा स्थापित ‘लाल बाग के बादशाह’ की श्रृंखला का एक विशेष आयोजन था, जिसे देखने के लिए शहरभर और समीप के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
रिमझिम बारिश के बीच में श्रोता बने रहे मैदान में,
24 जनवरी का वादा करके शहनाज अख्तर जबलपुर रावना हुई
बारिश होने के कारण रात 12:00 बजे जागरण समाप्ति की घोषणा शहनाज अख्तर ने की और उन्होंने कहा मै 24 जनवरी को इसी ग्राउंड में फिर से मिलेंगे क्योंकि बारिश के कारण आप लोग मुझे सुन नहीं पाए मेरा वादा याद रखना मैं फिर 24 जनवरी को छिंदवाड़ा में आप लोगों से मिलेगी और इसी मैदान पर फिर से झूमेंगेl
व्यवस्थाएं रहीं तारीफे काबिल
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्टार नवयुवक मंडल के सदस्यों की मेहनत सराहनीय रही। विगत तीन दिनों से मंच सज्जा, रोशनी, साउंड सिस्टम और सुरक्षा व्यवस्थाओं को बेहतरीन ढंग से संभाला गया था, जिसका लुफ्त उठाने आए श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर आनंद लिया।
जय भवानी का गूंजा जयघोष
शहनाज अख्तर ने मंच पर आते ही जय भवानी का जयकारा लगाया। दशहरा मैदान में उपस्थित हजारों श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया। शहनाज अख्तर ने सबसे पहले मोरे अंगना गजानन आयो रे…. भजन प्रस्तुत किया। इसके बाद अम्बा माई उतरी है बाग में….. श्रृंगार माई कर रही सोलह रे…. मैया तेरे दरबार ये दीवाने आए हैं…. कर वो कर को बेड़ा पार मेरे उज्जैन के महाकाल… सहित एक से बढ़कर भजन व देवी गीत प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्टार नवयुवक मंडल के कांतिभाई गुप्ता, जसपाल सिंह भामरा, पटेल, वासुदेव पटेल, अनिल मनोहर माथुरे द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। अतिथियों का स्वागत हेमंत पटेल, योगेश पटेल, मनन गोगिया सहित मंडल के पदाधिकारियों व सदस्यों ने किया। कार्यक्रम का संचालन अजय राजपूत ने किया।
इस भव्य आयोजन में
अतिथियों के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश पोफली, विजय पांडे, धर्मेंद्र मिगलानी, अजय सक्सेना,भारत घई, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनंद बक्षी, जय सक्सेना सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण और आमजन शामिल हुए और भक्ति रस का पान किया। समिति द्वारा पोला ग्राउंड में की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की हर किसी ने प्रशंसा की।
यह भजन संध्या न केवल एक संगीतमय कार्यक्रम था, बल्कि यह शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर छिंदवाड़ा की धार्मिक आस्था और सामुदायिक सौहार्द का एक सुंदर प्रतीक भी बन गया। आदि उपस्थित रहे।