रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामो में बनी हुई सड़के जो मुख्यालय को जोडती वह आज अपनी दुर्दशा देख रो रही है और उन सड़को में बड़े बड़े गड्डो से लोग परेशान हो चुके है सड़को में बने गड्डो के कारण आये दिन वाहन चालकों के साथ घटना दुघर्टना घट रही हैं, और टूटी फूटी सड़कों का जाल
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में बिछा हुआ है यहां पर सड़कों की हालत अत्यंत खस्ता है सड़कों की मरम्मत करने के लिए शासन प्रशासन द्वारा मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है बारिश के बाद सड़कों की हालत ज्यादा खराब हो गई है सड़कों में जहां देखो वहां जानलेवा गड्ढे हो गए हैं इन्हें को भरने और फिर से डामरीकरण करने के लिए संपूर्ण मंडला जिले में ध्यान नहीं दिया जा रहा है सड़कों की खराब हालत होने की वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीर अत्यंत परेशान हो रहे हैं लगभग सभी विभागों की सड़कों की हालत खराब है जहां देखो वहां इस जिले में सड़क जर्जर ही दिखाई देते हैं अधिकांश सड़क दम तोड़ चुके हैं और सड़कों में भारी-भारी गड्ढे हो गए हैं इन्हें भरने के लिए न तो बरसात के समय ध्यान दिया गया और न अब दिया जा रहा है जानकारी मिल रही है कि शासन प्रशासन द्वारा इस विषय पर घोर लापरवाही की जा रही है और संबंधित विभाग मनमानी पर उतारू हो गए हैं संबंधित विभाग के अधिकारी और शासन प्रशासन के उच्च अधिकारी आखिरकार क्या कर रहे हैं नागरिक सवाल कर रहे हैं नागरिकों का सवाल है कि आखिरकार मध्य प्रदेश के मंडला जिले में सड़कों की स्थिति कब बेहतर होगी इस जिले में सड़क बेहाल हैं और नागरिक परेशान है नागरिकों की परेशानियों को दूर करने के लिए यहां पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मंडला से नैनपुर सिवनी मार्ग बुरी तरह जर्जर हो गया है इस मार्ग में जहां देखो वहां गड्ढे गड्ढे दिखाई दे रहे हैं इसी तरह मंडला से पिंडरई मार्ग भी खराब होने लगा है इसी तरह चिरई डोंगरी से परसवाड़ा पाठ।सिहोरा मार्ग भी खराब होने लगा है इसके अलावा मंडला से घंसौर मार्ग की हालत भी सही नहीं बताई जा रही है मंडला से जबलपुर मार्ग के तो हाल बेहालहैं इसी तरह मंडला से रायपुर मार्ग की हालत भी खस्ता है मंडला नगर अंदर भी मार्गो की हालत बेहद खराब हो चुकी है मंडला नगर में मार्गो को बेहतर करने के लिए ध्यान नहीं दिया जा रहा है संपूर्ण मंडला जिले में जहां देखो वहां सड़क की दशा बेहद खराब हो चुकी है सड़कों की मरम्मत करने के लिए सड़कों में फिर से डामरीकरण करने के लिए तत्काल ध्यान दिया जाए ऐसी जन अपेक्षा है।