सट्टा का कारोबार तेजी से रहा फल-फूल

तहसील नैनपुर और पूरे जिले में जुआ और सट्टा चरम सीमा पर

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले में जुआ-सट्टा का कारोबार खुल्लमखुल्ला चल रहा है, चाय-पान होटल ट्रैलर की दुकानों तक में यह गतिविधियां हो रही हैं। स्थानीय जनता परेशान है पर पुलिस प्रशासन अनजान हैं बड़ी विडम्बना है ये गली गली दूकान दुकान कारोबार फैल रहा हैं, या कहे कि खाई बाज और नालबाजो से पुलीस विभाग के गठबंधन से ये सामजिक बुराई फैल रही हैं या फिर पुलिस प्रशासन द्वारा संरक्षण मिलने के कारण यह जारी है।
जनअपेक्षा है कि संपूर्ण जिले में सट्टा और जुआ पर रोक लगाई जाए।

Comments (0)
Add Comment