खुलेआम बिक रही शराब, आबकारी विभाग की मिलीभगत

रेवांचल टाईम्स – मंडला, नैनपुर तहसील  और तहसील के नगर से लेकर-गांव गांव में अवैध शराब बिक्री, जोरो पर शराब ठेकेदार ने गांव गाँव मे कुचिया बैठाकर बेनामी शराब बेची जा रही है और ठेकेदार इन्हें उनके घरों और दुकानों तक चार पहिया वाहन में भर भर कर लाइसेंसी दुकान निकाल कर पहुँचा कर युवा वर्गों को नशे का आदि बनाया जा रहा है और अपनी तिजोरी भरी जा रही इसके पीछे स्थानीय थाना और आबकारी विभाग की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही वही दुसरी ओर स्थानीय लोग इन नगर से लेकर गाँव गाँव तक बिक रही शराब पर अधिकारियों के द्वारा पकड़ कर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग कर रहे हैं

वही नाम न छपाने पर कुछ लोगो ने बतलाया कि जो शराब कुचिया और ठेकेदारों की साझेदारी में कही न कही आबकारी विभाग के संरक्षण भी नजर आ रहा हैं और मंडला जिले में शराब का अवैध कारोबार चरम पर है। जिनमे इन ग्रामों में ठेकेदार शराब बेनामी दुकानों के माध्यम से बेची जा रही डिठौरी, पाठासिहोरा और अन्य क्षेत्रों में अवैध शराब का खुला व्यापार जारी है।

जनअपेक्षा है कि अवैध शराब पर तत्काल रोक लगाई जाए और संरक्षण में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो।

Comments (0)
Add Comment