रेवांचल टाईम्स – मंडला, पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में अवैध रूप से एवं अत्यधिक ध्वनि स्तर पर डीजे बजाने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 06.10.2025 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ चौक में डीजे नटराज वाहन एमपी 09 जी ई 3539 चालक मन्नू कुशवाहा एवं पावर सॉन्ग डीजे वाहन सीजी 04 पी यू 5888 चालक मनीष परअत्यधिक तेज आवाज में गाना बजाने एवं वाहन चालक से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर प्रस्तुत न करने पर मो. व्ही. एक्ट की धारा का उल्लंघन करने पर चालानी कार्यवाही करते हुये प्रति वाहन ₹ 5000/- कुल ₹10,000/- का समन शुल्क वसूल किया गया।