मंडला परिवहन विभाग के बड़े अधिकारी का मनमौजी काम

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला मंडला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र जो लगभग चारो दिशाओं में 70 किलोमीटर तक फैला हुआ है सभी वाहन चालक वाहन मालिक अपने गाड़ियों के पेपर अपडेट कराने आते है मंडला जिला आरटीओ लेकिन यहां के सरकारी अधिकारी कभी उपलब्ध नहीं रहते। महीने की सैकड़ों फाइल पड़ी रहती है टेबिलो में मगर उसकी ओर देखा नही जाता ये परिवहन विभाग के बड़े पदों में बैठे है।

ये जिला परिवहन कार्यालय 3 बजे पहुंचते है।3.30 में निकल जाते है जिससे आम जन परेशान हो रहे है। आम जन के साथ आरटीओ एजेंट भी परेशान हो रहे। मगर कंप्लेंट नही कर पा रहे कोई भी। एक फाइल नाम ट्रांसफर के जमा किए हुए हो गए 4 माह जिसको अभी एक पहते पहले इसलिए वापस कर दिया गया की वाहन का बीमा समाप्त हो गया यदि 3 माह बाद देखेंगे कोई भी फाइल तो बहुत से पेपर समाप्त हो जायेंगे।
आम जन किसी से शिकायत नहीं कर पा रहा जनप्रतिनिधि को कोई लेना देना नही कलेक्टर जी के पास कोई पहुंच नही सकता।
आम जन पत्रकारों के माध्यम से जिला कलेक्टर से ये मांग करती है की परिवहन विभाग के बड़े सरकारी कर्मचारी समय में उपलब्ध होकर जो भी फाइल है उसका जल्द से जल्द निपटाया जाए।

Comments (0)
Add Comment