रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिले के फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु सभी थाना / चौकी प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं , इसी तारतम्य में थाना महाराजपुर थाना प्रभारी द्वारा SDO( P) मंडला के निर्देशन पर कार्य करते हुए स्थाई वारंटीयो की गिरफ्तारी हेतु लगातार कोबिंग गस्त करते हुए अथक प्रयास किया जा रहे हैं आज दिनांक 11:10.2025 को महाराजपुर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय श्रीमती भावना जाटवा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मंडल के प्रकरण क्रमांक 283/18 अपराध क्रमांक 119/18 धारा 279 337 338 आईपीसी मे आरोपी इरफान खान पिता हनन खान उम्र 35 वर्ष निवासी बिछिया जिला मंडला एवं मान.शालू सीहोर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जिला मंडला के प्रकरण क्रमांक 344/ 20 अपराध क्रमांक 242/20 धारा 294,323,506,325,34 Ipc के आरोपी शिवसिंह उर्फ सेव सिंह पिता वीर सिंह पट्टा उम्र 29 साल निवासी खुलवा थाना बिछिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है महाराजपुर पुलिस द्वारा माह सितंबर से आज दिनांक 11-10-2025 तक में कुल 13 लंबे समय से फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आगे भी इसी प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ,
आज कार्यवाही में थाना प्रभारी महाराजपुर डॉ जयसिंह यादव के निर्देशन में प्रधान आरक्षक विजय तेकाम, आरक्षक 229 अरविंद बर्मन, 226 संदीप एवं थाना महाराजपुर के अन्य स्टाफ की विशेष भूमिका रही।