आखिर कब मिलेगा महिला आरक्षण का लाभ…?

 

शिक्षक बनने का इंतजार कर रही महिलाओं की उपेक्षा कर रही सरकार

क्या फिर से घोषित होगा परीक्षा परिणाम, चर्चाओं का बाजार गर्म

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले में शासन प्रशासन व अनेक राजनीतिक दलों व प्रशासनिक तंत्र द्वारा लगातार महिलाओं के संरक्षण और उनके आरक्षण के लिए बातें की जाती हैं लेकिन यह सब बातें मंच या भाषणों तक ही सीमित रहती हैं हकीकत के धरातल में महिलाओं को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है बल्कि लगातार महिलाओं की ऊपेक्षा मध्य प्रदेश में हो रही है खासकर मध्य प्रदेश में शिक्षक चयन परीक्षा परिणाम वर्ग 2 में महिलाओं की अपेक्षा की गई है 80% से अधिक अंक लाने वाली महिलाओं को भी चयन सूची से बाहर किया गया है अधिकांश महिलाएं 80% अंक लाने के बाद भी वेटिंग लिस्ट में फंसी हुई है इन महिलाओं का चयन कब
होगा यह लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है नागरिक चाह रहे हैं और ऐसी सभी महिलाएं भी चाह रही हैं कि उनका चयन होना चाहिए 80% से अधिक अंक अर्जित किया है साथ में अतिथि शिक्षक का प्रमाण पत्र है और ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र भी है इसका लाभ दिया जाना चाहिए महिला आरक्षण का लाभ दिया जाना चाहिए जो नहीं दिया जा रहा है बताया जा रहा है कि 90% से ऊपर अंक
वालों को चयन किया जा रहा है जिससे महिलाओं में सरकार के प्रति आक्रोश पनप रहा है चर्चा तो यह भी चल रही है कि जो परीक्षा परिणाम अभी आया है वह संशोधित होकर पुन 31 अक्टूबर के आसपासआएगा ऐसी संभावना जताई जा रही है यह चर्चा संपूर्ण मंडला जिले में फैली हुई है सही क्या है इस विषय में सरकार को स्पष्ट करना चाहिए यदि पुनः परीक्षा परिणाम घोषित करना है तो उन महिलाओं का परीक्षा परिणाम प्रभावित न हो जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है बल्कि अंक बढ़ाकर उन्हें दिए जाएं क्योंकि अधिकांश महिलाओं का कहना है कि जो अंक उन्हें मिले हैं उससे ज्यादा अंक मिलना चाहिए था जो उन्हें नहीं मिल पाए हैं शासन प्रशासन इस विषय पर शीघ्र निर्णय करें और 80% अंक से ऊपर बुलाने वाली महिलाओं का तत्काल चयन किया जाए उनकी स्कूलों में पद स्थापना की जाए ताकि उन महिलाओं के साथ न्याय हो सके उनका जनअपेक्षा है सरकार इस विषय पर तत्काल ध्यान देगी

Comments (0)
Add Comment