योग की शक्ति: छिंदवाड़ा के रूप कुमार सराठे ‘नानू’ को पतंजलि में स्वामी रामदेव ने किया सम्मानित

​छिंदवाड़ा का नाम रोशन

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
​छिंदवाड़ा के प्रतिष्ठित हेयर स्टाइलिस्ट और समाजसेवी रूप कुमार सराठे, जिन्हें उनके प्रियजन ‘नानू’ नाम से जानते हैं, ने एक नई उपलब्धि हासिल कर देश-प्रदेश में अपने शहर का गौरव बढ़ाया है। उन्हें हाल ही में योग और आयुर्वेद के विश्व विख्यात केंद्र हरिद्वार पतंजलि में स्वयं योग गुरु बाबा स्वामी रामदेव द्वारा सम्मानित किया गया।
​’फाइनल टच’ से ‘योग गुरु’ की पदवी
​अपने हेयर स्टूडियो ‘फाइनल टच’ के माध्यम से लोगों की सुंदरता संवारने वाले नानू को अब योग के क्षेत्र में उनकी विशेष साधना और योगदान के लिए यह सम्मान मिला है। पतंजलि योगपीठ में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में, स्वामी रामदेव ने उन्हें योग की उच्च पदवी से अलंकृत कर उनका सम्मान किया।
​इस सम्मान ने न केवल नानू के अथक प्रयासों को मान्यता दी है, बल्कि यह छिंदवाड़ा के लिए भी गर्व का विषय है कि उनका एक नागरिक राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित हुआ है।
​शुभकामनाओं का तांता
​रूप कुमार सराठे ‘नानू’ को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए उनके समस्त शुभचिंतकों, मित्रों और स्नेहीजनों द्वारा हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य और योग के माध्यम से समाज सेवा के लिए मंगल कामनाएं व्यक्त की हैं।
​यह सम्मान साबित करता है कि सच्ची लगन और समर्पण से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। छिंदवाड़ा को रूप कुमार सराठे ‘नानू’ पर गर्व है!

Comments (0)
Add Comment