पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सरपंच पोलियो ड्राप पिलाकर की अभियान की शुरुआत

 

रेवांचल टाइम्स मोहगांव, मंडला 12/10/2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहगांव में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। मोहगांव की सरपंच गुड्डी बाई ने एक बच्चे को पोलियो ड्रॉप पिलाकर इस महत्त्वपूर्ण अभियान की शुरुआत की।
इस अवसर पर डॉ. झिकराम, डॉ. प्रसून झा एवं अन्य स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समर्पण के साथ कार्य करने का संकल्प लिया।पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष की आयु के सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जा रहा है।सरपंच गुड्डी बाई ने सभी ग्रामवासियों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो ड्रॉप जरूर पिलवाएं और देश को पोलियो मुक्त बनाने की दिशा में सहयोग करें।

Comments (0)
Add Comment