रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खंड बिछिया में स्थित शिवहरे कॉम्प्लेक्स में भारतीय जनता पार्टी का विधानसभा स्तरीय सम्मेलन दिनांक 15/10/2025 दिन बुधवार को आयोजित किया गया । सर्वप्रथम भारत माता के तैल चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम हुआ । भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला और केंद्र सरकार सहित राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं और वर्तमान में लिए गए जनहित के निर्णयों संबंधी जानकारी अपने उद्बोधन में दी । आत्म निर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक जय दत्त झा ने अन्य सभी महत्वपूर्ण विषयों की भूमिका रखी और अपने उद्बोधन के माध्यम से उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जानकारी दी । इसके बाद पूर्व विधायक और जिला महामंत्री पंडित सिंह धुर्वे ने आत्मनिर्भर भारत विषय पर संबोधित किया और बताया कि कैसे भाजपा की सरकार लगातार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है जिससे लोगों को लाभ भी मिल रहा है । जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम ने स्वदेशी विषय पर अपनी बात रखी और कहा कि स्वदेशी का उपयोग अपने देश को आंतरिक रूप से मजबूती प्रदान करेगा, हम स्वदेशी की दिशा में आगे बढ़ते रहेंगे, और हमारे देश में ही उत्पादन बढ़ेगा और हम लोग स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तो निश्चित तौर पर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी । मंडल अध्यक्ष नीरज भट्ट ने पूरे विधानसभा स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम की रूपरेखा रखी और संगठनात्मक विषय संबंधी चर्चा की । पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय पुरी गोस्वामी ने अपने उद्बोधन में जीएसटी के नए स्लैब और व्यापारियों को होने वाले फायदे के बारे में बताया ।
वही इस कार्यक्रम में मंच संचालन मंडल महामंत्री नरेश राजपूत और आभार प्रदर्शन नरेश सार्वे द्वारा किया गया एवं उक्त कार्यक्रम में पार्टी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।