रेवांचल टाइम्स मंडला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद प्रशासन के द्वारा नगर की कुछ चिन्हित सड़को पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। गत दिवस लॉलीपुर पर कुछ औपचारिक कार्रवाई हुई। इसके बाद लालीपुर से लेकर बैगा बैगी चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। करीब एक दर्जन दुकान के टीन शेड अलग कराए गए है। यहा अस्थाई दुकानो के पंडाल भी खुलवाए गए है। ये दुकाने कई सालो से सजती चली आ रही थी। इन पर दीवाली पर्व के समय पर कार्रवाई करने पर आमजनो में रोष देखा जा रहा है।
सूत्रों से जानकारी अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में दीवाली पर्व को लेकर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन के द्वारा सड़क को कब्जा व अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। आरोप है कि प्रशासन के द्वारा उन सड़को पर कार्यवाही का हंटर मारा जा रहा है। जहां यातायात दबाब कम है और यातायात बाधित होने की ज्यादा समस्या नहीं है। लालीपुर तिराहे पर सड़क किनारे दुकाने आज भी लग रही है। बस स्टेंड इलाके दुकाने पहले जैसी ही जमी है। चिलमन चौक से लेकर पड़ाव मार्ग पर दुकाने से ज्यादा सड़क के फुटपाथ पर विक्रय के लिए साम्रगी रखी हुई है। सड़क किनारे दुकाने बोर्ड बैनर व डिस्पले रखे हुए। इन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यहां तक बाजार क्षेत्र रेडक्रास बड़ चौराहा, उदयचौक की ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। गत दिवस लालीपुर क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है। इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल व निकाय प्रशासन का अमला मौजूद रहा है।
स्कूल पहुंच सड़क पर कार्रवाई नहीं
बस स्टेंड से लेकर ज्ञानदीप स्कूल पहुंच सड़क पर टीन शेड की बड़ी बड़ी दुकाने लगी हुई है। यहां तक पिछले माह तक नए शेड रखे गए है। इस पर जिला प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विगत दिनों यहाँ की सभी दुकानों को हटा दिया गया था पर फिर यहां पर दुकाने सज गयी है एक तरफ बस खड़ी की जा रही है दूसरी तरफ दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है इस सड़क पर बस स्टेंड और बाजार क्षेत्र का ट्रेफिक रहता है। यहां तक बड़ी संख्या ऑटो का जमावाड़ा लगा रहता है अभी पर्व पर स्कूल के सामने से ही नो एंट्री लगा दी जाएगी। इसके चलते सड़क से यातायात डायवर्ट किया जाएगा लेकिन यहां कार्रवाई नहीं की जा रही हैआखिर क्यों।