छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: 16 मासूमों की मौत पर मंडला कांग्रेस सड़कों पर ….राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

रेवांचल टाइम्स मंडला, 16 अक्टूबर। जिला कांग्रेस कमेटी मंडला द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है, जिसमें छिंदवाड़ा जिले में घटित अत्यंत दुखद घटना में 16 से अधिक मासूम बच्चों की कफ सिरप पीने से हुई मौत की उच्च स्तरीय एवं निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।ज्ञापन में बताया गया कि बीते दिनों छिंदवाड़ा जिले में एक ही तरह की कफ सिरप पीने के बाद कई बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ी और इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। यह घटना न केवल हृदयविदारक है, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही का भी प्रमाण है।कांग्रेस का आरोप है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा जिस दवा का वितरण किया गया था, वह पूर्व में तमिलनाडु जैसे राज्यों में प्रतिबंधित की जा चुकी थी। इसके बावजूद बिना परीक्षण के इतनी बड़ी मात्रा में उक्त दवा की खरीदी कैसे हुई, यह सवाल सरकार की कार्यशैली पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

जिला कांग्रेस कमेटी मंडला ने अपने ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया कि इस पूरे प्रकरण में स्टेट ड्रग कंट्रोलर की भूमिका संदिग्ध प्रतीत होती है। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा की खरीदी और वितरण बिना स्टेट ड्रग कंट्रोलर की सिफारिश या आदेश के संभव नहीं है। इसके बावजूद अब तक उनके खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका की भी निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसी घटनाएं केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि गहरी साजिश और भ्रष्टाचार की ओर संकेत करती हैं, जिसकी जांच कर दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में राज्यपाल से अपील की गई कि वे स्वयं इस मामले को संज्ञान में लें और एक स्वतंत्र जांच समिति गठित कर जांच कराएं,जिससे पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और भविष्य में ऐसी दुखद घटनाएं न हों।ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस हृदयविदारक घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। कांग्रेस पार्टी हुए घटनाक्रम की सूक्ष्मता से जांच कराकर दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की गई है

Comments (0)
Add Comment