बजाग – मुख्यालय के समीपी ग्राम सारंगपुर से बैगा बाहुल्य ग्राम तुर्री टोला तक बनाई जा रही डामरीकृत सड़क की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठाए जाने लगे है।पी एम जनमन ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे डामरीकृत मार्ग के निर्माण को लेकर सारंगपुर और तुर्री टोला के रहवासियों ने सड़क के गुणवत्ताहीन निर्माण के आरोप लगाए है ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण के दौरान तय मापदंडों को दरकिनार रखते हुए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क निर्माण के नियमों का पालन नहीं कर रही एवं मनमानी ढंग से कार्य कराया जा रहा है अत्यंत पिछड़ी जनजाति की बसाहटो तक आवागमन को सुलभ बनाने की सुविधा के दृष्टिगत पीएम जनमन योजना के तहत यह मार्ग बनाया जा रहा है जहां कुछ दिनों पूर्व ही सारंगपुर से तुर्रीटोला लगभग साढ़े तीन किमी की लंबाई तक डामर का बिछाने का कार्य किया जा चुका है सड़क पर डामर बिछाए जाने के बाद से ही इसके निर्माण में कई विसंगतियां सामने आने लगी है।नवनिर्मित सड़क के ऊपर का डामर कई जगहों पर अभी से उखड़ने लगा है सड़क पर जो डामर बिछाया गया है उसकी मात्रा काफी कम है ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क की मोटाई कम कर दी गई है और डामर की एक पतली परत बिछाकर सड़क बनाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर लिया गया है निर्धारित मात्रा से कम मात्रा में डामर बिछाया गया है जिससे सड़क की मजबूती पर सवाल खड़े होना लाजिमी है सारंगपुर से बैगा बाहुल्य ग्राम तुर्री तक कई जगहों पर सड़क पर डामर की परत उखड़ने लगी है ग्रामीणों ने बताया कि डामर बिछाए लगभग एक हफ्ता भी नहीं बीता है और सड़क का डामर उधड़ने लगा है ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोलते हुए कई स्थानों पर हाथ से सड़क पर डाले गए डामर को उखाड़ कर भी दिखाया है ग्रामीणों का कहना है गुणवत्ता की कमी की वजह से जैसे ही समय बीतता जाएगा वैसे ही आने वाले दिनों में सड़क के क्षतिग्रस्त हो जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। और अगर समय रहते अभी से गुणवत्ता में सुधार नहीं किया गया तो सुलभ आवागमन के लिए बनाई गई सड़क परेशानियों का सबब बन सकती है। डामर बिछाए जाने के बाद रोलर भी सही ढंग से नहीं चलाया गया है जिस वजह से सड़क में डामर सही तरीके से सेट नहीं हुआ है और सड़क बराबर नहीं बनी है सारंगपुर के अमाटोला में स्कूल के नजदीक किसी वाहन के सड़क पर चलते ही पहली बार में ही डामर उखड़ गया है और सड़क फट गई है पूरे मार्ग पर ऐसे कई स्थल है जहां पर सड़क किनारे का डामर उखड़ रहा है जो कि खराब सड़क की गुणवत्ता परख के लिए काफी है ग्रामीण सड़क पर बिछाए गए डामर उखड़ने की एक ओर वजह मान रहे है।बताया गया है कि खराब मौसम में डामरीकरण का कार्य किया गया है जो कि डामर में नमी हो जाने से मार्ग में डामर की पकड़ ढीली हो गई है
ठेकेदार द्वारा जिस तरह से सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह मजबूती ओर टिकाऊ जैसा बिल्कुल भी नहीं है कमजोर निर्माण से कुछ ही महीनों में सड़क के गड्ढों में तब्दील हो जाने की संभावना है