जोधपुर (राजस्थान) —
रेवाँचल टाईम्स – राजपूताना की पवित्र धरती पर स्थित प्रसिद्ध मसूरिया पहाड़ी भीड़भंजन बालाजी हनुमान मंदिर में दर्शनार्थ पहुंचे श्रद्धालुओं के दल ने भगवान हनुमान जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दर्शन के दौरान श्रद्धालुओं ने यहां के संत महात्मा प्रेमदास जी महाराज की तपोभूमि एवं मंदिर की दिव्य महिमा के बारे में जानकारी अर्जित की। बताया जाता है कि इसी पावन स्थल पर हनुमान जी का प्रादुर्भाव हुआ था और संत प्रेमदास जी महाराज ने यहां वर्षों तक कठोर तपस्या की थी।
रीवा जिले की विंध्य भूमि से जुड़े श्री महाराज रामानंदाचार्य पीठाधीश्वर वैदेही बल्लभ देवाचार्य जी महाराज इस पावन स्थल पर विराजमान होते हैं। यह स्थान जोधपुर की मसूरिया पहाड़ी पर स्थित प्रेमदास जी की कुटिया के समीप स्थित है, वहीं राजस्थान के पाली जिले में नरसिंह पीठाधीश्वर नरसिंह मंदिर भी प्रसिद्ध है, जिसका उल्लेख संत परंपरा में विशेष रूप से किया जाता है।
इस अवसर पर एडवोकेट हाईकोर्ट श्रीमान गोपाल सिंह जी एवं रामकथा वाचक स्वामी संत शरण महाराज जी सहित अन्य श्रद्धालुओं ने भी मंदिर परिसर एवं आसपास के धार्मिक स्थलों का दर्शन किया। सभी ने राजस्थान के ऐतिहासिक महाराजा मानसिंह किले तथा उनके द्वारा निर्मित पर्यटक पार्क क्षेत्र का भ्रमण कर उसकी ऐतिहासिकता एवं सौंदर्य का अवलोकन किया।
दर्शन एवं भ्रमण उपरांत महाराज श्री के सान्निध्य में हुई प्रेरणादायी चर्चा का कुछ अंश वीडियो के माध्यम से साझा किया गया है।
अंत में सभी श्रद्धालुओं ने देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।