अमिलिया में सड़क हादसे ने छीन ली दो जिंदगियां…. सगे भाइयों की दर्दनाक मौत से गांव में पसरा मातम

रेवांचल टाइम्स, उमरिया|जनपद पंचायत मानपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत अमिलिया में बीती रात एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। हादसे में भुयार परिवार के दो सगे भाई — विवेक बैगा (30 वर्ष) और विनोद बैगा (27 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार दोनों भाई किसी कार्य से कर्की, जयसिंहनगर की ओर गए हुए थे। लौटते समय रास्ते में अचानक हुए हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे अमिलिया गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

दोनों मृतकों के शवों का शहडोल जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शवों को गांव लाया गया। गांव पहुंचते ही हर आंख नम हो उठी। शुक्रवार को दोनों भाइयों का अंतिम संस्कार पूरे गांव की मौजूदगी में किया गया।

इस दौरान ओबीसी संगठन के जिला अध्यक्ष श्री बालकदास पटेल स्वयं उपस्थित रहे। उन्होंने मृतक परिवार को सांत्वना दी और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिवार को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।

ग्रामीणों ने बताया कि विवेक और विनोद दोनों ही मिलनसार, मेहनती और सज्जन प्रवृत्ति के युवक थे। उनके असमय निधन से न सिर्फ गांव, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक और सन्नाटा छा गया है।

Comments (0)
Add Comment