खाकी के ‘अजय’ प्रहरी एसपी अजय पाण्डेय की टीम ने दीवाली पर जनता को तोहफा, पुलिस की कर्तव्यनिष्ठा देख बच्ची भी हुई भावुक

रेवाँचल टाईम्स – हर बार की तरह इस बार भी, रोशनी के त्योहार दीवाली पर, जहाँ पूरा शहर अपने घरों में उत्सव मना रहा था, वहीं छिंदवाड़ा पुलिस की टीम सड़कों पर तैनात होकर शांति और सुरक्षा का दीप जला रही थी। पुलिस अधीक्षक (SP) अजय पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में, धनतेरस से लेकर दीवाली तक शहर की यातायात और सुरक्षा व्यवस्थाएं बेमिसाल रहीं, जिसके लिए जनता और बुद्धिजीवी वर्ग पुलिस टीम की सराहना कर रहे हैं।
​हर चौराहे पर चौकस जवान, यातायात रहा ‘सुचारु’
​भीड़-भाड़ वाले बाजार हों या मुख्य मार्ग, एसपी अजय पाण्डेय की रणनीति के तहत हर महत्वपूर्ण पॉइंट पर पुलिसकर्मी मुस्तैद नजर आए। इस चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था का परिणाम यह रहा कि अत्याधिक भीड़ होने के बावजूद भी यातायात कहीं भी जाम नहीं हुआ और आवागमन निर्बाध रूप से चलता रहा। पुलिस की यह तत्परता शहरवासियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई।
​बच्ची के बोल “पुलिसकर्मी अपना घर छोड़कर हमारी सुरक्षा करते हैं”
​व्यवस्थाओं का जायजा लेते समय, एक मार्मिक दृश्य सामने आया। एक नन्ही बच्ची को यह कहते सुना गया कि “सभी लोग घर के अंदर त्यौहार मनाते हैं, लेकिन ये पुलिस अंकल और आंटी रास्ते पर ड्यूटी करते नजर आते हैं। वे अपने परिवार के साथ त्यौहार नहीं मना पाते।” बच्ची की ये निश्छल बातें पुलिस के त्याग और समर्पण को उजागर करती हैं।
​जनता से अपील सहयोग करें, बहस नहीं
​अक्सर देखने में आता है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से जनता अनावश्यक रूप से बहस करने लगती है। जबकि पुलिसकर्मी केवल जनता की सेवा और सुरक्षा के लिए ही व्यवस्थाएं बनाते हैं। इस दीवाली के सफल प्रबंधन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि पुलिस हमारी मित्र है।
​एसपी अजय पाण्डेय की टीम ने एक मिसाल कायम की है। अब समय है कि जनता भी इस ‘सेवा-भाव’ को समझे और पुलिस को अनावश्यक बहस के बजाय पूरा सहयोग करे, ताकि हर त्यौहार पर व्यवस्थाएं इसी तरह सुचारु और सुखद बनी रहें।

Comments (0)
Add Comment