अनियंत्रित बाइक से उछलकर नाले में समाया युवक, मौत,

"चाडॉ रोड में आमाडोब नाले के समीप हुई घटना"

रेवाँचल टाईम्स – बजाग थानांतर्गत शहडोल पंडरिया हाइवे में चांडॉ की ओर जाने वाले मार्ग पर आमदोव के निकट बाइक अनियंत्रित होने से उसमें सवार एक युवक की गिरकर मौत हो गई। बताया गया कि युवक पल्सर मोटरसाइकिल में सवार होकर बजाग की ओर आ रहा था तभी आमाडोब के समीप तेजरफ्तार बाइक से संतुलन खो बैठा और बाइक सड़क से उतर गई तथा युवक उछल कर समीप के नाले में जा गिरा गंभीर चोटे आने से युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना प्राप्त होने पर नगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा तैयार किया। ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को नाले के पानी से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक संजू सोनवानी पिता ढोली उम्र 35 वर्ष निवासी पाटन समनापुर दोपहर वनग्राम चांडा की तरफ से पल्सर बाइक क्रमांक एम पी 04 ओडी 2658 से बजाग की ओर आ रहा था।छः किमी का सफर तय करने के बाद लगभग तीन बजे हाइवे पर बाइक अनियंत्रित हो गई और वाहन के पटरी से नीचे उतरते ही उसमें सवार युवक उछलकर आमाडोब नाले में पानी के अंदर समा गया।जहा उसकी मौत हो गई।बताया गया कि उक्त युवक एक निजी बस में परिचालक का काम करता था।जानकारी लगते ही घटनास्थल पर थानाप्रभारी शिवलाल मरकाम, रमेश कूड़ापे,गोविंद मार्को,महेंद्र ,आकाश अहिरवार, प्रवीण साहू, मौके पर पहुंच गए। पुलिस मामला पंजीबद्ध कर घटना की विवेचना कर रही है

Comments (0)
Add Comment