रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा थाना मवई एवं थाना बिछिया का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना की कार्यप्रणाली, व्यवस्थाओं और लंबित मामलों की गहन समीक्षा की गई। महत्वपूर्ण बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
माइक्रो बीट सिस्टम पुस्तिका समीक्षा
पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान जिले में लागू “माइक्रो बीट सिस्टम” के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा कर बीट प्रभारियों को वितरित की गई बीट पुस्तिका के उचित उपयोग और उसमें क्षेत्र की महत्वपूर्ण जानकारी नियमित रूप से दर्ज करने पर जोर दिया गया। बीट प्रभारियों को जनता से निरंतर संवाद बनाए रखने और छोटी-छोटी सूचनाओं को भी दर्ज कर उच्चाधिकारियों को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अपराध नियंत्रण में सुधार हो।
फोर्स की समस्या से हुए रूबरू
चर्चा: थाने पर उपलब्ध फोर्स की संख्या और कार्य विभाजन की समीक्षा की गई। साथ ही एसपी द्वारा उपस्थित पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत एवं अन्य समस्या से रूबरू होकर निराकरण का आश्वासन दिया गया।
घटनास्थल का किया निरीक्षण
क्षेत्र में भ्रमण के दौरान थाना मवई अंतर्गत गंभीर अपराध के घटनास्थल निरीक्षण कर, घटना स्थल की प्रक्रिया और गुणवत्ता की जांच कर जांच अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे घटनास्थल पर ‘अपराध दृश्य’ (Crime Scene) को वैज्ञानिक तरीके से सुरक्षित करें, मौके से भौतिक साक्ष्यों को त्रुटिरहित तरीके से संकलित करें और फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी करना सुनिश्चित करें।
मालखाना और जब्त वाहन निराकरण की प्रगति का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के मालखाने का निरीक्षण कर रिकॉर्ड संधारण की गुणवत्ता, मालखाने में रखे सामान की सुरक्षा और नियमित लेखा-जोखा रखने के सख्त निर्देश दिए गए। साथ ही न्यायालय में लंबित मामलों से जुड़े जब्त वाहनों एवं लावारिश वाहनों के शीघ्र निस्तारण (नीलामी/सुपुर्दगी) की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए।
पेंडिंग मार्ग एवं एक्सीडेंट के अपराधों की समीक्षा
पेंडिंग मर्ग के मामलों की गहराई से समीक्षा की गई। सड़क दुर्घटना (एक्सीडेंट) से जुड़े लंबित मामलों में त्वरित जांच पूरी कर जल्द से जल्द चालान पेश करने का निर्देश दिया गया। दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण कर ब्लैक स्पॉट चिह्नित करने और यातायात पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने को कहा गया। साथ हिट एंड रन के केस की जांच समय सीमा में कर हिट एंड रन प्रतिकर योजना अंतर्गत कानूनी जानकारी भी संबंधित को देने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना व्यवस्था, निरीक्षण एवं अपराधों की समीक्षा
थाना परिसर: थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों के रखरखाव और रिकॉर्ड रूम (अभिलेख कक्ष) को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए गए। शिकायत निवारण: फरियादियों के साथ विनम्र व्यवहार सुनिश्चित करने और उनकी शिकायतों का त्वरित, समुचित एवं संतोषजनक निराकरण करने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को सभी लंबित मामलों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कर निराकरण के निर्देश दिए हैं।