जबलपुर में युवक की संदिग्ध हालात में मौत,  अगर आप तस्वीर पहचान ले तो हनुमानताल पुलिस को जानकारी देवें 

जबलपुर।
हनुमानताल थाना क्षेत्र के भानतलैया इलाके में रहने वाले 45 वर्षीय जितू ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की तबियत पिछले दो दिनों से खराब चल रही थी। गुरुवार शाम अचानक हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए विक्टोरिया अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया

मामले की जानकारी मृतक के परिचित विक्की उर्फ विवेक अहिरवार (27) निवासी सरकारी कुआं, चौधरी मोहल्ला, बाई का बगिचा ने थाना हनुमानताल में दी। विवेक ने पुलिस को बताया कि वह पिछले सात वर्षों से जितू ठाकुर को जानता है। जितू, भानतलैया स्थित संजय शिवहरे के किराए के मकान में रह रहा था, हालांकि उसके परिवार के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सूचना पर उनि. रविन्द्र डुडवा ने मर्ग क्रमांक 39/2025 कायम कर जांच प्रारंभ की है। मृतक का शव विक्टोरिया अस्पताल के मर्चुरी रूम में रखा गया है।
पुलिस ने मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

:

सूचना: यदि पाठकों के पास तस्वीर देखकर मृतक की पहचान या किसी प्रकार की उपयोगी जानकारी हो तो वे सीधे थाना हनुमानताल में संपर्क करें या नीचे दिए नंबरों पर सूचित करें। कृपया किसी भी पहचान संबंधी संवेदनशील दस्तावेज़ (जैसे आधार कार्ड) को सार्वजनिक रूप से साझा न करें; ऐसी जानकारी सीधे पुलिस को ही दी जाए।
पुलिस संपर्क: थाना हनुमानताल ….  (जाँचकर्ता) यूनि. रविन्द्र डुडवा; मोबाइल ….  798764287

Comments (0)
Add Comment