रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले के नैनपुर में विगत कुछ महीनों से नैनपुर ब्लाक के सभी शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली से बहुत परेशान थे। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन, अपाक्स आदि शिक्षक संगठनों ने की बार नैनपुर बीईओ कार्यालय के बीईओ और बाबू के लापरवाही पूर्ण रवैया की शिकायत सहायक आयुक्त मंडला को की गई, लेकिन शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया। आखिरकार अपाक्स, ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन, एनएमओपीएस संगठन ने विगत दिनों जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा को ज्ञापन सौंपते हुए नैनपुर बीईओ और बाबू की शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा। जिला कलेक्टर ने तुरंत सहायक आयुक्त को बुला कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और उच्च माध्यमिक शिक्षक हीरेन्द्र वर्मा को नैनपुर बीईओ बनाने का निर्देश दिया। आदेश के आधार पर हीरेन्द्र वर्मा ने नैनपुर बीईओ कार्यालय में कार्यभार ग्रहण किया। जहां शिक्षक संगठनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित सेवानिवृत्त प्राचार्य अखिलेश चंद्रोल ने नवनियुक्त बीईओ को शिक्षकों के हित एवं शिक्षा गुणवत्ता के लिए कार्य करने को प्रेरित किया, वहीं नारायणगंज बीईओ डी के सिंगौर ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि क्रमोन्नति आदि में एक साथ हुए आदेश की सूची अनुसार सभी शिक्षकों को एक साथ अनुमोदन, एरियर आदि का भुगतान कराने पर ध्यान दिया जाए, ताकि बाबूओं द्वारा किए जाने वाले भेद-भाव और लेन-देन का आरोप नहीं लगेगा। साथ ही उन्होंने प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए स्कूलों का ग्रेड तैयार कर, उनके ग्रेड में सुधार के लिए कार्य किया जाए। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विवेक शुक्ला एवं ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिलीप मरावी ने भी नवनियुक्त बीईओ को शुभकामनाएं दी। पदस्थ बीईओ सुभाष चन्द्र चतुर्वेदी ने नवनियुक्त बीईओ को शुभकामनाएं देते हुए हाई कोर्ट की प्रक्रिया का जिक्र किया। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक अध्यक्ष और कार्यक्रम के संचालक अमरसिंह चंदेला ने नवनियुक्त बीईओ से शिक्षकों की एरियर आदि की समस्त समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने अनुरोध किया। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी दीपक शर्मा और पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रांतीय अध्यक्ष विमलेश सोनी ने नवनियुक्त बीईओ का स्वागत किया। ट्रायबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन की महिला ब्लाक अध्यक्ष अनुपमा तिवारी, प्रांतीय आईंटी सेल उपाध्यक्ष रश्मि मरावी, जिला उपाध्यक्ष वंदना सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष राधा उइके ने गुलदस्ता भेंट कर और मीठा खिलाकर नवनियुक्त बीईओ का स्वागत किया। शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष अजय सोनी, प्रधानाध्यापक विनोद चौरसिया, मुकेश सोलंकी, अहमद खान, नंदकिशोर कटारे, आशीष तिवारी, उमाशंकर तिवारी, महेश तिवारी, चरन इनवाती, निखिल पटेल, यदुनंदन सिंगौर, मुकेश जैन, सुनील पंजवानी, शशांक कांड्रा, हीरालाल सेन, राजू तेकाम, अरूण दूबे, भाऊ लाल पारधी, स्वाति कुमरे ने पुष्पहार-पुष्पगुच्छ से नवागत बीईओ हीरेन्द्र वर्मा का स्वागत किया। अपाक्स जिलाध्यक्ष संजीव सोनी ने नवागत बीईओ का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्य में संगठन के पदाधिकारी या सामान्य शिक्षक, सभी पर एक सा दबाव बनाया जाए और एरियर भुगतान एवं अन्य समस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार का भेद-भाव नहीं किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अपाक्स पदाधिकारी होने के नाते उनके लिए अधिकारी से पहले कर्मचारियों का हित सर्वोपरि है।