मुख्यमंत्री द्वारा किया गया भूमि पूजन हो रहा कोरा साबित
अधिकारियों के संरक्षण के चलते सचिव कर रहे मनमानी
नेताओं के दांव पेंच में उलझा काम
रेवांचल टाईम्स – मंडला आदिवासी बहुल जिले में सरकार द्वारा स्वीकृत कार्य भी शुरू नहीं हो पा रहे हैं कारण प्रशासन में बैठे जिम्मेदारों की उदासीनता है।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहां जनपद पंचायत मंडला के अधिकारियों के खुले संरक्षण के चलते ग्राम पंचायत का सचिव मनमानी करते हुए कार्य को शुरू नहीं होने दे रहा है। जानकारी के अनुसार
ग्राम पंचायत ढेंको में वर्ष 2023-24 में स्वीकृत मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना अन्तर्गत स्वीकृत तालाब गहरीकरण एवं सौंर्दीकरण कार्य किया जाना था जिसका विधिवत टेंडर भी हो चुका था लेकिन जिम्मेदारों की उदासीनता एवं मनमानी के चलते अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। बताया गया कि पूरे मामले में स्थानीय ग्रामीणों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा कई बार पत्राचार करते हुए जनपद सीईओ एवं जिला पंचायत के सीईओ को अवगत कराया गया है लेकिन अधिकारियों द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है जिसके चलते स्थिति जस की तस बनी हुई है। आरोप लगाए जा रहे हैं कि पंचायत के सचिव अपनी मनमानी कर रहे हैं और उन्हें अधिकारी अपना संरक्षण दे रहे हैं जिसके चलते ग्राम विकास के कार्य और सरकार के मनसा अनुरूप कार्य नहीं हो पा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि द्वारा जनपद एवं जिला पंचायत के सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इनके द्वारा तात्कालिक कार्रवाई न करते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इसके साथ ही बताया कि ग्राम पंचायत ढेंको जनपद पंचायत मण्डला में वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री अधोसरंचना योजना अन्तर्गत तालाब गहरीकरण एवं सौर्दीकरण का कार्य स्वीकृत हुआ था, एवं उक्त कार्य का भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा जिला मुख्यालय में वर्चुअल किया जा चुका है। उक्त कार्य का विधिवत वर्ष 2023 में स्थानीय परन्तु ग्राम पंचायत ढेंको के जवाबदार लोगों के द्वारा अनावश्यक कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए जनपद के उपयंत्री, सहायक यंत्री एंव सचिव पर दबाव बनाकर कार्य में रूकावट की जा रही है। स्थानीय जागरूक लोगों के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मण्डला को कई बार बोलने पर भी आज दिनाँक तक कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है। चुकी बरसात का समय शुरू होने वाला है जिसे देखते हुए कार्य को पुनः प्रारंभ करने के लिए प्रशासन के अधिकारी एवं सचिव को कहा गया लेकिन अब तक इनके द्वारा कार्य शुरू नहीं कराया जा रहा है। यहां पर मुख्यमंत्री द्वारा किया गया भूमि पूजन कोरा साबित हो रहा है।