ब्रेकिंग न्यूज़… दस हजार की रिश्वत लेते भ्रष्ट संविदा उपयंत्री लोकायुक्त की गिरफ़्त में रिश्वत में मांगी थी पैतालीस हज़ार..

 

रेवांचल टाईम्स- मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले न तो भ्रष्टाचार रुक रहा है और न ही जिला प्रशासन इन भ्रस्टो पर रिश्वत लेने में अंकुश लगा पा रहा वही सरकारी दफ्तरों में भ्रस्टो ने अधिकारी कर्मचारी आये दिन सरकारी योजनाओं में ताक लगा कर बैठें हुए है कि कब मौका मिले और कब सरकारी धन को अपनी बकैती समझ लूट ले जिले में लगातार भ्रस्ट अधिकारी कर्मचारी पर जबलपुर की लोकायुक्त की टीम कार्यवाही कर रही है वावजूद इसके इन्हें कोई फर्क नही पड़ रहा है न ही ये भ्रस्ट अपने कार्यो में और न ही अपनी दिनचर्या बदल पा रहे है जिस कारण आये दिन ये लोकायुक्त के शिकार हो रहे हैं।
वही जानकारी के अनुसार एक मोहगाव जनपद पंचायत में पदस्थ सविंदा उपयंत्री महेश मिश्रा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया गया, वही शिकायत कर्ता संतोष परस्ते पिता सुखचैन परस्ते उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम पायली तहसील निवास जिला मंडला
आरोपी-महेश प्रसाद मिश्रा पिता के पी मिश्रा उम्र 49 वर्ष उपयंत्री संविदा जनपद पंचायत मोहगांव जिला मंडला
ट्रैप दिनांक – 11/01/2024
ट्रैप राशि – ₹ 10,000/-
घटनास्थल- घुघरी तिराहा मोहगांव जिला मंडला
कार्य – आवेदक संतोष परस्ते एवं उसके मित्र देवा सिंह द्वारा ग्राम झुरकी पौड़ी में पुलिया निर्माण कार्य किया गया जिसकी प्रशासनिक स्वीकृत राशि 976626 रुपए है पुलिया निर्माण कार्य पूर्ण किया गया जिसका मूल्यांकन तत्कालीन उप यंत्री महेश प्रसाद मिश्रा द्वारा कम कर मूल्यांकन की राशि को बढ़ाने एवं बिल तैयार करने के ऐवज में स्वीकृत राशि का 5% के हिसाब से 45000 रुपए रिश्वत की मांग की गई शिकायत सत्यापन उपरांत आज दिनांक को तत्कालीन उपयंत्री महेश प्रसाद मिश्रा को रंगे हाथों जनपद पंचायत कार्यालय के पास घुघरी तिराहे पर मोहगांव में प्रथम किस्त के तौर पर ₹10000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
ट्रैप दल सदस्य- निरीक्षक स्वप्निल दास , निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर

Comments (0)
Add Comment