मंडला ने रायसेन को 4 व जबलपुर ने सिवनी को 3 गोल से दी मात
आज होगा बालाघाट व बैतूल और बुरहानपुर व छिंदवाड़ा का मुकाबला
रेवांचल टाईम्स – मंडला रविवार को महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में म.प्र. फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ, मण्डला के तत्वाधान में दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ हुआ। लीग आधार पर आयोजित इस प्रतियोगिता का आयोजन 22 जून 2025 तक होगा। दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा के मुख्य आतिथ्य, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा की अध्यक्षता और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भीष्म द्विवेदी की विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। मैच के पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ऑफिशियल फोटो शूट करवाया और फिर राष्ट्रगान के बाद मैच शुरू हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आमंत्रित अतिथियों द्वारा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य शुचि उपाध्याय का शॉल व श्रीफल भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया।
प्रतियोगिता का पहला मैच मेजबान मंडला और मेहमान रायसेन टीम के बीच खेला गया। खेल के पहले हाफ में मंडला की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने वन टच पास और फुटबॉल पर अपनी पकड़ बनाए रखी। खेल के सातवें मिनट में वत्सल ने शानदार गोल कर मंडला को एक शून्य से आगे कर दिया। खेल के 20वें मिनट में रुद्र और 22 मिनट में कृष्ण ने गोल कर मंडला को तीन शून्य से आगे कर दिया। फर्स्ट हाफ की समाप्ति पर मंडला की टीम 3 / 0 से आगे थी। बारिश के दौरान हुए दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया लेकिन बारिश की वजह से पहले हाफ जैसी रफ्तार व स्किल खिलाड़ी नहीं दिखा पा रहे थे। वात्सल्य ने 55वें मिनट में एक और गोल कर मंडला को 4 / 0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। इस तरह वात्सल्य के शानदार दो गोल की मदद से मंडला को 4 / 0 से विजय रही। इस मैच में खरगोन के प्रतीक वर्मा मुख्य रेफरी रहे, जबकि जबलपुर के रोहित थापा और सतना के निखिल विश्वकर्मा असिस्टेंट रेफरी व शहडोल के राज पुरी फोर्थ ऑफिशल थे।
प्रतियोगिता के पहले दिन का दूसरा मैच जबलपुर और सिवनी के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया लेकिन पहले आपके 24वें मिनट में जबलपुर के नागेंद्र ने शानदार गोलकर अपनी टीम को एक शून्य की बड़ा दिल दी। यह बढ़त हाफ टाइम तक कायम रही। खेल के दूसरे हाफ में जबलपुर की टीम ने और बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और आरुष व अर्णव के गोल की मदद से उसने तीन शून्य की निर्णायक बढ़त हासिल कर ली।आरुष ने खेल के 80वें मिनट और अर्णव ने खेल के 85वें मिनट में गोल किया। इस मैच में मुख्य रेफरी की भूमिका सतना के अभय बागरी ने निभाई। असिस्टेंट रेफरी खरगोन के शिवम पाटीदार व शहडोल के राजपुरी थे। फोर्थ ऑफिशल सतना के निखिल विश्वकर्मा थे।
16 जून, सोमवार को दोपहर 2:30 बजे पहला मैच बालाघाट व बैतूल के बीच खेला जाएगा जबकि शाम 4:00 बजे दूसरा मैच बुरहानपुर और छिंदवाड़ा के मध्य खेला जाएगा। अर्जुन समिति ने खेल प्रेमियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में महात्मा गांधी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। इस दौरान प्रतियोगिता संरक्षक वेद प्रकाश कुलस्ते गोल्डी, हॉकी मंडला के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा, स्वामी शारदात्मानंद, पुरुषोत्तम उसराठे, राजेश पाठक, अन्नू वासल, रानी दुर्गावती कॉलेज के स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉक्टर गुलबहार खान, बंटी वासल सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पंकज उसराठे, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, बासु सिंधिया, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी सहित विभिन्न खेल प्रेमी उल्लेखीनय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।