रेवांचल टाईम्स – मंडला, साइबर संबंधी शिकायतों पर थाने स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मंडला पुलिस द्वारा एक दिवसीय साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के प्रथम सत्र में जिले के थानों से आए पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं साइबर नोडल डेस्क के कुल 25 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षक शामिल रहे। प्रशिक्षण में सभी अधिकारियों को CFCFRMS पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने एवं त्वरित कार्रवाई की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला के दौरान उपस्थित अधिकारियों को लाइव प्रेजेंटेशन के माध्यम से पोर्टल संचालन एवं दस्तावेज अपलोड करने की व्यावहारिक ट्रेनिंग प्रदान की गई। साथ ही, यह सुनिश्चित किया गया कि सभी शिकायतों पर समय सीमा में कार्रवाई कर पोर्टल पर अपडेट किया जाए। साथ ही, NCRP पोर्टल के माध्यम से होल्ड की गई राशि पीड़ितों को वापस दिलाने की प्रक्रिया तथा इसमें थाने स्तर पर की जाने वाली आवश्यक कार्यवाही के संबंध में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
यह प्रशिक्षण सत्र साइबर अपराध से जुड़े मामलों में पुलिस की दक्षता बढ़ाने और नागरिकों को त्वरित न्याय दिलाने की दिशा में मंडला पुलिस की एक सराहनीय पहल है।