रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी में बसे कस्बा लिंगापौंडी का साप्ताहिक बाजार मंडला डिंडौरी सड़क पर ही लगाया जा रहा है। शुक्रवार के दिन लगने वाले बाजार पर बड़ी संख्या में ग्रामीण खरीदारी के लिए जुटते है। बाजार की दुकाने सड़क पर लगती है। वाहनो के गुजरने के लिए संकरी गली ही शेष बचती है। ऐसी स्थिति में सवारी व भारी वाहन से जाम की समस्या बनती है। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है। इसके बाद भी लिंगापौंडी बाजार का ेव्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। सड़क पर बाजार होने से बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। लिंगा पौंडी चौकी पुलिस के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
बताया गया है कि मोहगांव ब्लाक का लिंगापौंडी साप्ताहिक बाजार अव्यवस्था से घिरा हुआ है। पूरा बाजार पुलिया से पीपल वाले मंदिर तक सड़क पर सजा रहता है। मंडला डिंडौरी टू लेन का निर्माण हो रहा है लेकिन समस्या बाजार के दिन अधिक होती है। यहां भारी वाहनो के आवाजाही के दौरान जाम की समस्या बनती है। बाजार के दिन बड़ी संख्या में टैक्सी वाहन का भी जमावाड़ा लगा रहता है। पूरे दिन बाजार में हर पांच मिनिट पर जाम लगा रहता है। यहां सब्जी व अन्य फुटकर दुकाने सड़क पर लगती है। इस वजह से बाइक चालक से लेकर अन्य सवारी वाहन भी नहीं गुजर पाते है। इस बीच कई बार दुर्घटनाएं भी होती है। वाहनो के क्रासिंग के दौरान टक् कर होने से विवाद भी होते है लेकिन ग्राम पंचायत के द्वारा बाजार को व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। लंबे समय से साप्ताहिक बाजार सड़क पर ही लग रहा है। यहां के स्थानीय दुकानदार भी बाजार को स्थानांतरित नहीं होने दे रहे है। इससे बाजार में आने वालो की संख्या में कमी होगी। बाजार के दिन लिंगापौंडी में पार्किग की व्यवस्था नहीं है। सवारी वाहन भी सड़क पर खड़े किए जाते है। इस वजह समस्या और बढ़ जाती है। सड़क पर लगने वाले बाजार को स्थानांतरित करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा पहले भी निर्देश जारी किए गए थे लेकिन कही कोई पालन नहीं किया गया है। बता दें कि सड़क पर बाजार लगने के दौरान जिले में ही कई हादसे हो चुके है। भारी वाहनो के ब्रेक फेल हो जाने के चलते जान माल का नुकसान हो चुका है। इसके बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई नई व्यवस्था नहीं बनाई जा रही है।