जबलपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विक्टोरिया जिला अस्पताल स्थित सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थ रिकॉर्ड कीपर व लीगल शाखा प्रभारी आकाश गुप्ता को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए द्वारका होटल के सामने, पुराना बस स्टैंड, राइट टाउन क्षेत्र से रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
शिकायतकर्ता मनोज श्रीवास्तव, निवासी ज्वालामुखी वार्ड क्रमांक–2 (सिहोरा), ब्लड कलेक्शन का कार्य करते हैं। मनोज ने बताया कि वह सिहोरा से ब्लड कलेक्ट कर जबलपुर लैब भेजता है। इसी कार्य से जुड़े मामलों में लंबित जांच बंद करने के नाम पर आरोपी लिपिक आकाश गुप्ता द्वारा 60,000 रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही थी।
आरोपी ने इस अवैध वसूली में एक दलाल सुमित को भी शामिल कर रखा था, जो जिला अस्पताल में दलाली का काम करता है। शिकायतकर्ता के अनुसार, दोनों द्वारा लंबे समय से प्रताड़ना और रिश्वत मांगने का दबाव बनाया जा रहा था। परेशान होकर मनोज ने पूरे मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू से की।
शिकायत सत्यापित होने के बाद ईओडब्ल्यू टीम ने trap कार्रवाई की और आज 20,000 रुपए की रिश्वत लेते समय आरोपी आकाश गुप्ता (32 वर्ष) को पकड़ लिया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन 2018 की धारा 7(ए) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।