कानफाड़ू साइलेंसर वालों की अब खैर नहीं, मंडला पुलिस ने कसे शिकंजा

यातायात पुलिस मंडला द्वारा चलाया अभियान तेज आवाज कान फाडू सायलेंसर लगे दो पहिया वाहनों एवं नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालें वाहन चालकों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिला अंतर्गत संपूर्ण थाना क्षेत्रों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने, नियम विरूद्ध एवं शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है ताकि आमजनों को असुविधा का सामना न करना पडे साथ ही जिले में होने वाली सडक दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सके।
तेज आवाज वाले अमानक कान फाडू सायलेंसर लगे दो पहिया वाहनों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही – यातायात पुलिस द्वारा तेज साउड वाले एवं मॉडीफाई साइलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले वाहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इसी क्रम में थाना यातायात पुलिस द्वारा तेज साउड वाले एवं अमानक मॉडीफाई कान फाडुसाइलेंसर लगवाकर धमा-चौकड़ी मचाने वाले बुलट मोटर सायकिल चालकों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में विगत एक सप्ताह में कान फाडू, तेज आवाज सायलेंसर वाले 06 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर उनके सायलेंसर निकाले गये है एवं उनके विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 12 हजार रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर की चालानी कार्यवाही –
पुलिस द्वारा जिले में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस टीमों द्वारा विगत एक सप्ताह में संपूर्ण जिला अंतर्गत तीन सावारी वाले दो पहिया चाहन चालक, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन चालाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले, नियम विरूद्ध वाहन चलाने वाले 273 वाहन चालकों पर कार्यवाही कर 126300/- रूपये समन शुल्क वसूल किया गया है।

Comments (0)
Add Comment