SDM बिछिया ने किया छात्रावास का निरीक्षण- दिए आवश्यक निर्देश

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला ज़िले के विकास खंड भुआ बिछिया की अनुविभागीय अधिकारी ने 28 मई 2025 को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व ) बिछिया सोनाली देव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछिया कुलदीप कठल एवं उपयंत्री पीआईयू मंडला, छात्रावास अधीक्षक बालक छात्रावास के द्वारा नवनिर्मित बालक छात्रावास( नॉर्मल) सिझौरा के भवन का संयुक्त निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम बिछिया अनुभाग के द्वारा संबंधित उपयंत्री एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि एकलव्य छात्रावास के किनारे से पीछे की बाउंड्री वॉल तक बाउंड्री निर्माण किया जावे,
पीछे की तरफ पुरानी बाउंड्री वॉल को आवश्यकता अनुसार मरम्मत अथवा नवीन निर्माण कराया जावे, नव निर्मित छात्रावास के पीछे की तरफ पेवर ब्लॉक लगाया जावे, सभी नालियों को आरसीसी ड्रेन कवर से ढका जावे, बीच के रिक्त स्थान पर बैडमिंटन कोर्ट बनाएं साथ ही टॉयलेट ब्लॉक में डस्टबिन रखें OTS चैंबर कवर को सघन करें एवं कार्य को आवश्यकतानुसार पूर्ण करें । उपरोक्त निर्देश के साथ पूरे परिसर का निरीक्षण अधिकारीगणों द्वारा किया गया ।

Comments (0)
Add Comment