इस वर्ष फिर से शुरू होगा माहिष्मती कप फूटबाल टूर्नामेंट – विनय वरदानी

रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले के महात्मा गांधी स्टेडियम में बालाघाट में छिंदवाड़ा व बैतूल ने बुरहानपुर को दी शिकस्त रायसेन व सिवनी और जबलपुर व मंडला का मुकाबला

मंडला – महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में म.प्र. फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ, मण्डला के तत्वाधान में खेली जा रही दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत बुधवार को बालाघाट व छिंदवाड़ा और बैतूल व बुरहानपुर के बीच मैच खेले गए। पहले मैच में बालाघाट में छिंदवाड़ा को तीन शून्य से शिकस्त दी। बालाघाट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया और लगातार अच्छे मूव बनाए। इसकी वजह से उसे 3/0 की जीत हासिल हुई। बालाघाट की तरफ से अथर्व ने 1 व कृष्णा ने दो गोल किए। दूसरे मैच में बैतूल ने बुरहानपुर को 5/1 से करारी शिकस्त दी।

मैच के दौरान पर मंच पर मौजूद पार्षद विनय वरदानी ने जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा व सचिव अनिल सोनी के आग्रह पर घोषणा की कि इस वर्ष से उनकी टीम द्वारा पुनः माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व के वर्षों में माहिष्मती कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया जाता रहा है। इस प्रतियोगिता में देश की नामचीन टीमों के साथ-साथ विदेशी खिलाड़ी भी खेलते नजर आते थे। कोरोना काल के बाद से यह टूर्नामेंट नहीं हो सका था लेकिन इस बार पुनः इस प्रतियोगिता को शुरू करने की घोषणा की गई है जिससे फुटबॉल खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है।

दूसरा मैच बुरहानपुर व बैतूल के मध्य खेला गया। इस मैच में बुरहानपुर में बढ़िया खेल की शुरुआत की और खेल के 17वें मिनट में वेदांत ने शानदार मैदानी गोल दाग कर अपनी टीम को एक शून्य की बड़ा दिल दी। हाफ टाइम के 2 मिनट पहले तक बैतूल की टीम एक गोल से पिछड़ रही थी। खेल के 43वें मिनट में एक अच्छी एरियल बॉल को क्रॉस हैडिंग के जरिए नेट में डालकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। खेल के 45वें मिनट में बैतूल को फ्री किक मिली और दीपांशु ने शानदार फ्री किक के जरिए गोल को नेट में डाल दिया। दीपांशु ने इतनी शानदार फ्री किक ली कि गोलकीपर तक को हिलने की मोहलत नहीं मिली और इस तरह फर्स्ट हाफ खत्म होने के पहले बैतूल ने दो के मुकाबले एक गोल की बढ़त बना ली। खेल के दूसरे हाफ में भी बैतूल में अपना दबदबा कायम रखा। बैतूल के देवेश ने खेल के 51वें व 63वें मिनट में गोल किया। बैतूल के लिए पांचवा गोल खेल के 69वें मिनट में हंसराज ने किया। इस तरह से बैतूल ने बुरहानपुर को एक के मुकाबले पांच गोलों से करारी शिकस्त दी। गुरुवार की दोपहर 2:00 बजे पहला मैच रायसेन और सिवनी के मध्य खेला जाएगा। दूसरा मैच जबलपुर व मंडला के मध्य शाम 4:00 बजे होगा। जबलपुर और मंडला के बीच होने वाले मैच के काफी रोमांचक और संघर्ष पूर्ण होने की उम्मीद की जा रही है। आयोजन समिति ने खेल प्रेमियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करें।

इस दौरान विशेष रूप से जिला अधिवक्ता संघ मंडला के अध्यक्ष अधिवक्ता रामेश्वर झारिया, जिला अधिवक्ता संघ मंडला के सचिव अधिवक्ता नीलेश झा, ग्रन्थालय प्रभारी अधिवक्ता अर्जुन भाडे, कोतवाली थाना प्रभारी शफ़ीक़ खान, पार्षद विनय वरदानी, महिष्मति ग्राउंड ग्रुप के अध्यक्ष बसंत चौधरी, ऋषि रॉय, विजय इसरानी, वरुण अग्रवाल, गणेश महान, रमन चौरसिया, महेश चढार, हॉकी मंडला के सचिव सैयद कमर अली, जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा, सचिव अनिल सोनी, अनूप वसल, चंद्रेश खरे, गुड्डू सिंधिया, मतीन खान, महेश सिंधिया, अविनाश पापलर जैन, दिनेश पटेल, सुनील सराफ, सुरेंद्र मिश्रा, राजेंद्र कुमार सिंगौर ‘पंचू’ सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में पंकज उसराठे, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, बासु सिंधिया, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी सहित विभिन्न खेल प्रेमी उल्लेखीनय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

Comments (0)
Add Comment