Makar Sankranti पर 77 साल बाद बना दुर्लभ योग, जानें राशियों पर क्या होगा इसका असर?

हिंदू धर्म (Hindu religion) में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का विशेष महत्व (Special importance) है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व (Special importance of bathing and donating.) है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों के राजा सूर्य (planets king Sun) एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं. ऐसे में इसे संक्रांति कहा जाता है. सूर्य 15 जनवरी 2024 को मकर राशि में प्रवेश कर रहे हैं. सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने से मकर संक्रांति कहा जाता है. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान के ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन ऐसा योग बनने से कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ मिल सकता है।

ऐसे में सूर्यास्त के बाद राशि परिवर्तन करने से इस साल मकर संक्रांति का पुण्यकाल 15 जनवरी को रहेगा. इस वर्ष मकर संक्रांति अश्व पर बैठकर आएगी यानी उनका वाहन अश्व और उपवाहन सिंह होगा. मकर संक्रांति के आगमन के साथ ही एक माह का खरमास भी समाप्त हो जाएगा. मकर संक्रांति पर सुबह जल्दी उठकर सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए, कुछ देर सूर्य की रोशनी में बैठना चाहिए।

ऐसा करने से धर्म लाभ के साथ ही स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं. स्नान के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए. जो लोग नदी में स्नान नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए।

मकर संक्रांति शुभ मुहूर्त
कुण्डली विश्ल़ेषक डॉक्टर अनीष व्यास ने बताया कि मकर संक्रांति का महा पुण्य काल सुबह 07:15 मिनट से सुबह 09:00 बजे तक है. इस समय में आपको मकर संक्रांति का स्नान और दान करना चाहिए. आज महा पुण्यकाल 1 घंटा 45 मिनट तक है. मकर संक्रांति पुण्यकाल – प्रातः 07:15 मिनट से सायं 06: 21 मिनट तक है. मकर संक्रांति महा पुण्यकाल -प्रातः 07:15 मिनट से प्रातः 09: 00 मिनट तक. जानें राशियों का क्या पड़ेगा प्रभाव…

मेष राशि: सूर्य के इस गोचर से करियर में आपको अपनी मेहनत का फल जरूर मिलेगा. आप काफी आगे बढ़ेंगे, साथ ही इस दौरान आपके पिता की भी तरक्की सुनिश्चित होगी।

वृष राशि: आप अपने काम में जितनी मेहनत करेंगे, उसका शुभ फल आपको अवश्य ही मिलेगा, साथ ही धार्मिक कार्यों में भी आपकी रुचि बढ़ेगी।

मिथुन राशि: सूर्य के गोचर से आपकी आयु में वृद्धि होगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।

कर्क राशि: सूर्य के गोचर से जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल ठीक बना रहेगा और आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा।

सिंह राशि: सूर्य के गोचर से मित्रों के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने के लिये आपको अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है. किसी दोस्त से आपकी कहासुनी भी हो सकती है।

कन्या राशि: सूर्य के इस गोचर से आपको इस दौरान अपने गुरु से बनाकर रखनी चाहिए. आपकी कही कोई बात उन्हें बुरी लग सकती है, इसलिए कोई भी बात संभलकर करें और अपना विवेक बनाये रखें।

तुला राशि: सूर्य के इस गोचर से आपको अपने कार्यों में माता से पूरा सहयोग मिलेगा. वो आपके हर कदम में आपका साथ देंगी, भूमि-भवन और वाहन का सुख मिलने की भी पूरी उम्मीद है।

वृश्चिक राशि: सूर्य के इस गोचर से आपको भाई-बहनों से उम्मीद के अनुसार सहयोग नहीं मिल पायेगा. जीवन में उनका साथ बनाये रखने के लिये आपको कोशिश करनी होगी।

धनु राशि: सूर्य के इस गोचर से आपको धन की बढ़ोतरी के बहुत से साधन मिलेंगे. आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है.इससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी।

मकर राशिः सूर्य के गोचर से आपको प्रेम-संबंधों का भरपूर लाभ मिलेगा. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. आपके पास पैसों की लगातार आवक बनी रहेगी।

कुंभ राशि: सूर्य के इस गोचर से आपको शैय्या सुख की प्राप्ति तो होगी, लेकिन साथ ही आपके खर्चों में भी बढ़ोतरी होगी।

मीन राशि: सूर्य के इस गोचर से आपकी अच्छी आमदनी होगी। आपको आमदनी के नये स्रोत भी मिलेंगे, साथ ही आपकी जो भी इच्छा होगी, वो जरूर पूरी होगी।

Comments (0)
Add Comment