रेवांचल टाईम्स – मंडला, ज़िले में जन संघर्ष को 18 जून को जन संघर्ष मोर्चा की जन स्वाभिमान यात्रा बिछिया ब्लॉक के उमरवाड़ा ग्राम पंचायत पहुंची। उमरवाड़ा के झिगराटोला में यात्रा की बैठक हुई। जहां ग्रामीणों ने कान्हा टाइगर रिजर्व के अमले द्वारा किए गए अत्याचार की आपबीती सुनाई।
बैठक में शामिल मंगल पिता फ़गनू ने जानकारी दिया कि वह 4 या 5 जून की सुबह अपनी 8 माह की नातिन प्रज्ञा को लेकर दातून करने गांव की मटियारी नदी गया था। तभी कान्हा टाईगर रिजर्व से 25–30 सिपाहियों का अमला वहां आया और उसकी नातिन को अमले में शामिल गांव की गौत्रीन बाई ने उसे छिन लिया। बांकी सिपाही मुझे पकड़कर महुआ डबरी नाका ले गए। वहां उससे कान्हा में कुछ वन्यप्राणी मरे हैं उस संबंध में पूछताछ की गई। जिसकी उसे कोई जानकारी ही नहीं थी। वहां से उसे सरही गेट ले जाया गया जहां उसके साथ मारपीट की गई। बाद में बिछिया अस्पताल में स्वास्थ परीक्षण उपरांत पुनः सरही गेट लाया गया।
मंगल बैगा की पत्नी सुमित्रा ने बताया कि मंगल को ले जाने के बाद उसकी नातिन प्रज्ञा को गौतहरिन बाई लेकर आई और घटना की जानकारी दी।
दूसरा प्रकरण 6 जून को हुआ है जहां कतकु बैगा को वन अमला पकड़ ने पकङ लिया है। कतकु बैगा अभी तक तक घर नहीं पहुंचा है।
बच्चे और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।
बिछिया तहसील की ग्राम पंचायत उमरवाड़ा झिगराटोला का निवासी कतकु बैगा 5 जून को मोवाला से चुजा लेकर लौट रहा था। गांव में स्थित वन विभाग नाके पर उसे बिठा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे वहां दारू पिलाए और बाद में उसे वन विभाग की गाड़ियां आकर जंगल में ले गए। वन अमले ने अभी तक कोई अधिकृत सूचना उसके परिवार को नहीं दी है कि कतकु बैगा को कहां रखा गया है। परिवार ने जानकारी पाने का प्रयास किया उसके मुताबिक कतकु को जेल में डाल दिया गया है।
कतकु बैगा के 4 बच्चे हैं। 2 बड़ी बेटियों की शादी हो चुकी है। परिवार अत्यंत दयनीय स्थिति में जीवन यापन कर रहा है। जिसके चलते कतकु की पत्नी और बच्चे जेल जाकर उसकी खोज खबर नहीं ले पा रहे हैं।
भयभीत बैगा गांव छोड़ गया
मोहगांव में झीगरा टोला निवासी के गिरानी को वन अमले ने 10 जून घेर लिया था। 12 जून को अजय पिता इमरत बैगा को वन अमला खोज रहा था। भय से वह गांव छोड़कर भाग गया है।
जन स्वाभिमान यात्रा के अंजनिया पहुंचने पर उक्त घटनाओं का वर्णन करते हुए आज नायब तहसीलदार अंजनिया को मंडला कलेक्टर के लिए ज्ञापन सौंपा गया है।