रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा
जिले के मक्का उत्पादक किसानों को उनकी उपज का पर्याप्त मूल्य नहीं मिलने की गंभीर समस्या को लेकर, भाजपा किसान नेता संदीप रघुवंशी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज इमलीखेडा हवाई पट्टी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर मक्का के मूल्य बढ़ाने और उपज पर भावांतर या बोनस दिलवाए जाने की पुरज़ोर मांग की।
मुख्यमंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने किसानों की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वे इस महत्वपूर्ण विषय पर केंद्रीय नेतृत्व से भी तत्काल चर्चा करेंगे और किसानों के हित में जल्द से जल्द कोई ठोस हल निकालने का प्रयास करेंगे।
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
यह मुलाकात तब हुई जब मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा दौरे पर थे। इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री संजय सक्सेना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप रघुवंशी, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, दानसिंह पटेल, घनश्याम चौरे, वीरेंद्र पटेल, डॉ. विजेंद्रसिंह और जितेंद्र अलबेला सहित कई प्रमुख किसान नेता उपस्थित रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रल्हाद पटेल और जिले के प्रभारी मंत्री एवं पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह से भी इस विषय पर गहन चर्चा की। किसानों का मानना है कि मक्का के सही दाम न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति संकट में है, और उन्हें जल्द से जल्द सरकारी सहायता की आवश्यकता है।