चचेरे भाई पर सूने घर में आग लगाने का आरोप, गृहस्थी जलकर हुई खाक

रेवांचल टाइम्स बजाग- थाना अंतर्गत ग्राम सैलवार में सोमवार‌ की रात्रि एक  सुने मकान में भीषण आग लग गई । आगजनी की इस घटना से घर में रखा गृहस्थी का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।वही मकान सहित लाखों रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है मकान मालिक ने अपने रिश्ते के चाचा के लड़के पर घटना को अंजाम देने की शंका जाहिर की है जो कि घटना के बाद से फरार है पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है  घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग दस बजे पीड़ित इन्द्रनाथ पिता श्यामनाथ मरकाम के घर में अचानक आग लग गई ।आग लग जाने के बाद  आस पड़ोस में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। घटनास्थल पर काफी संख्या में  लोग जमा हो गए जिन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया। परंतु जब तक आग पर काबू पाया जाता आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और घर में रखा समान धू धू कर जल गया ।  गया, वर्तन, अनाज, बिस्तर सहित , पेटी में रखे जरूरी कागजात तथा कीमती सभी समान आग के हवाले हो गए। पुलिस मिली जानकारी अनुसार घटना के वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था फरयादी नित्यक्रिया के लिए  तलाब गया हुआ था पत्नी कुछ दिन पहले ही अपने मायके गई हुई थी पीड़ित ने अपने रिश्ते के चचेरे भाई सुरजीत मरकाम पर घटना कारित करने की आशंका जताई है  घटना की सूचना परिजनो द्वारा 112 के माध्यम से दी गई पुलिस ने मौके  पर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर मामले को विवेचना में लिया है इस अग्निकांड में मकान मालिक को लाखो  के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है

Comments (0)
Add Comment