अब नारी शक्ति की जिम्मेदारी में ग्राम सभा

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिला मुख्यालय मंडला से 60 किलोमीटर दूर ग्राम सभा रोजकुंड ग्राम पंचायत बारोंची जनपद पंचायत बीजाडांडी में पेसा एक्ट ग्राम सभा ने इस बार श्रीमती अहिना मार्को जी नवीन ग्राम सभा अध्यक्ष चयन किया गया है, इसे पूर्व श्री सोहन कुशराम जी का एक साल का कार्यकाल समाप्त हो चुका था,कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा, डॉक्टर बाबा साहब अंबेडकर जी के तिलक बंधन से शुरू हुआ तत्पश्चात पहले ग्रामीणजन ने मिलकर पेसा एक्ट की जागरूकता रैली निकाली और ग्राम भ्रमण किया जिसमें सभी ने हर्ष और उत्साह के साथ शामिल हुए भ्रमण कार्यक्रम के बाद सभी ग्रामवासी स्कूल प्रांगण में एकत्रित होकर म. प्र. पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार नियम 2022 अध्याय दो नियम 4 के अंतर्गत नवीन अध्यक्ष का चयन किया साथ ही नई समिति और सदस्यों को ग्राम सभा द्वारा समर्थन दिया गया इस बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता संजय कोकड़िया,पटवारी सतीश परते,सचिव टंडन,जिला समन्वयक सोमेन्द्र कुमार कुशराम, ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सपना कोल,ग्राम पेसा मोबिलिज़ार भीकम पंद्ररो उपस्थित रहे।

Comments (0)
Add Comment