दूसरे सेमीफइनल में जबलपुर का छिंदवाड़ा से होगा मुकाबला
दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल आज
रेवांचल टाईम्स – मंडला स्थानीय महात्मा गांधी स्टेडियम मंडला में म.प्र. फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल संघ, मण्डला के तत्वाधान में खेली जा रही दक्षिण क्षेत्र जूनियर बालक अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को ग्रुप ए के आखिरी लीग मैच खेले गए। पहला मैच बुरहानपुर और बालाघाट के मध्य खेला गया। रिमझिम बारिश में हुए इस मैच में बालाघाट ने बुरहानपुर को 4 / 0 से हराया। बालाघाट की तरफ से जगदीश, वैभव, रोहन और ओमी ने गोल किए। दूसरा मैच बैतूल और छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। इस मैच में मिहिर और दिलदार सिंह के गोल की मदद से छिंदवाड़ा ने बैतूल को दो शून्य से हरा दिया। इन दोनों मैच के साथ ही सेमीफाइनल की स्थिति भी साफ हो गई। ग्रुप ए की टॉप टीम बालाघाट का सेमीफाइनल में मुकाबला ग्रुप बी की सेकंड टॉपर मंडला से और ग्रुप बी के टॉपर जबलपुर का मुकाबला ग्रुप एक की सेकंड टॉपर छिंदवाड़ा से होगा। पहला मैच दोपहर 2:00 बजे और दूसरा मैच शाम 4:00 बजे खेला जाएगा। आयोजन समिति के सचिव पंकज उसराठे ने खेल प्रेमियों से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में महात्मा गांधी स्टेडियम पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें। इस प्रतियोगिता में सतना के निखिल, शहडोल के राजपुरी, खरगोन के शिवम पाटीदार, जबलपुर के रोहित थापा, छिंदवाड़ा के राहुल, खरगोन के प्रतीक, शिवानी के मेहुल और सतना के अभय निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रतियोगिता के संरक्षक वेद प्रकाश कुलस्ते,
जिला फुटबाल संघ के उपाध्यक्ष डॉ. दिलीप शर्मा, सचिव अनिल सोनी, चंद्रेश खरे, पंकज उसराठे, मुजवी हसन, देवेंद्र सरोते, बासु सिंधिया, प्रथम चौकसे, कुशल भवेदी सहित विभिन्न खेल प्रेमी उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन कर रहे है।