जनसुनवाई में कलेक्टर ने 75 आवेदकों की सुनी समस्याएं

 

मंडला 16 जनवरी 2024

जिला योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने विभिन्न क्षेत्रों के आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 75 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, सीएल वर्मा एवं हुनेन्द्र घोरमारे सहित संबंधित विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

सम्पन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम देवगांव निवासी गिरधारी लाल झारिया ने संबल योजना का सत्यापन कराने के संबंध में, स्वामी सीताराम वार्ड मण्डला निवासी लीला ने ठेकेदार द्वारा काम से निकालने के संबंध में, बीजाडांडी निवासी प्रेमवती मरकाम ने शौचालय निर्माण के संबंध में, डॉ. अम्बेडकर वार्ड मण्डला निवासी प्रियांशु ने अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ दिलाने के संबंध में, ग्राम जंतीपुर निवासी संतोष ने दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदान कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।

Comments (0)
Add Comment