11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्री जुगल किशोर मंदिर पन्ना के सांस्कृतिक मंच पर जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया

दैनिक रेवांचल टाइम्स पन्ना योग प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थितजनों को योग के विभिन्न आसन, दिनचर्या में योग शामिल करने के लाभ और इसके महत्व की जानकारी से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक पन्ना बृजेन्द्र प्रताप सिंह सहित जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष संतोष सिंह यादव, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीना राजे, उपाध्यक्ष आशा गुप्ता, कलेक्टर सुरेश कुमार, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्ण एस थोटा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। अतिथियों द्वारा लोगों से योग को दैनिक दिनचर्या में शामिल कर जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की गई।

Comments (0)
Add Comment