गाँधी जयंती पर कर्मचारी संघ का सत्याग्रह अनषन धरना प्रदर्शन का दसवें दिन किया बापू को याद
रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जबलपुर
रेवांचल टाईम्स – विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को श्रमसाध्य भत्ते के भुगतान, समयमान का लाभ, एरियर का भुगतान, भवन मरम्मत घोटाले की उच्च स्तरीय जाँच जैसी बहुसूत्रीय जायज मांगों, भ्रष्टाचार पर अंकुष और व्याप्त प्रषासनिक अराजकता को लेकर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का क्रमिक अनशन और धरना प्रदर्षन लगातार जारी है। धरने के दसवें दिन संघ के प्रेमचंद ने सत्याग्रह अनशन किया। आज गाँधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी चित्र पर संघ के सभी पदाधिकारियों द्वारा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटैल ने कहा कि कर्मचारी संघ बापू के बताये हुए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर हर हाल में विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचार से मुक्त कराना है। इस अवसर पर महाकोषल लॉ स्टूडेंट एसोसिएषन के रोहित कुरील, मोहित प्यासी, अभिरूप चंसौरिया भी कर्मचारियों के आंदालेन को समर्थन देते हुए धरने पर बैठे और कर्मचारियों के साथ मिलकर नारेबाजी की। इस अवसर पर बापू को याद करते हुए भजन गायन भी किया गया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाष पुरोहित, संजय तिवारी, राम सिंह, पंकजपाणि पाण्डेय, आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
विवाद की स्थिति निर्मित करने की जा रही कोशिश
कर्मचारी संघ के राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने बताया कि विगत दस दिन ने चल रहे क्रमिक अनषन से प्रभारी कुलसचिव और संजय यादव जिनसे उनकी आर्थिक अनियमितताओं में सांठ-गांठ है, द्वारा मिलकर पिछले कुछ दिनों से ंविश्वविद्यालय के कर्मचारियों को नशा कराकर धरना स्थल पर भेजा जा रहा है, ताकि शांतिपूर्वक चल रहे अनशन में विवाद की स्थिति निर्मित हो, जिससे संघ बचना चाह रहा है। इस आशय की सूचना सिविल लाइन थाने को दे दी गई है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटित हो।
(वीरेन्द्र सिंह पटेल) (राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल)
अध्यक्ष महासचिव