शहडोल-पंडरिया हाईवे पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर, तीन घायल

एयरबैग ने टलने दी बड़ी अनहोनी, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

15

बजाग। शहडोल-पंडरिया हाईवे पर ग्राम भुर्सी के पास सोमवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक कार में सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जबकि दूसरी कार के चालक और एक बच्चे को मामूली चोटें आईं।

तेज रफ्तार और नियंत्रण खोने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई। सफेद रंग की टोयोटा फॉर्च्यूनर (CG 09 JK 9977), जिसमें आठ लोग सवार थे, कवर्धा से प्रयागराज कुंभ मेले की ओर जा रही थी। वहीं, दूसरी ओर काले रंग की किया कार (CG 04 PV 1808), जिसमें सात लोग मौजूद थे, शादी समारोह से लौटकर मैहर से रायपुर जा रही थी। ग्राम भुर्सी के मोड़ पर किया कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक्सीलेटर ज्यादा दब जाने से वाहन की गति अचानक बढ़ गई, जिससे आमने-सामने की टक्कर हो गई।

एयरबैग ने बचाई जान, घायलों का उपचार जारी
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारों के एयरबैग खुल गए, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही बजाग पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

घायलों की पहचान

  1. रागिनी कुशवाहा (9 वर्ष) – पुत्री रमेश कुशवाहा, रायपुर
  2. नीता कुशवाहा (40 वर्ष) – माता रागिनी कुशवाहा
  3. वीणा कुशवाहा – पत्नी विपिन कुशवाहा

पुलिस ने डायल-100 की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है और घटना की जांच जारी है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

00:52