वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक
मंडला 13 मार्च 2025
मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न विषयों पर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं, उनका अक्षरशः पालन किया जाए। विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा जिन विषयों अथवा समस्याओं को जिला निर्वाचन कार्यालय के संज्ञान में लाया जाता है उन पर ध्यान दें तथा यथोचित निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने तथा इपिक कार्ड जारी करने जैसे विषयों को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देशित किया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की जिला स्तरीय बैठक 19 मार्च तक आयोजित कराएं। बैठक में जिला एनआईसी कक्ष से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री जेपी यादव, निर्वाचन अधीक्षक श्री अरूण कुशवाहा, सीके तिवारी सहित संबंधित शामिल हुए।
