रेवांचल टाईम्स की खबर का असर…. हाइटेंशन को टेलिफोन के ख़म्बे से हटाया विद्युत विभाग…

116

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले के विकास खंड मवई के ग्राम बेहरमुंडा पोंडी में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण किया गया जिसमे ठेकेदारों के द्वारा बिजली का खम्भा न लगा कर पहले से ही लगे टेलीफोन के ख़म्बे का उपयोग करते हुए हाईटेंशन लाईन लेजाया गया था जो पूर्णतः लापरवाही दिखाई पड़ रही थी वही जानकारी के अनुसार लापरवाही के चलते एक महिला की मौत भी हो चुकी थी, वावजूद इसके किसी जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों और विभाग ने लापरवाही करने वाले ठेकेदार पर कोई कार्यवाही नही की और न ही कोई सुधार कार्य किया स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में अनेकों बार अपने जनप्रतिनिधियों सहित बड़े बड़े अधिकारियों को सूचना दी पर कोई भी सुनने को तैयार ही नहीं ।


वही जब इस बात की जानकारी रेवांचल की टीम को लगी तो टीम मौके में पहुँच कर ग्रामीणों से मिल कर पूरी जानकारी ली और इस सम्बंध में बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बात की और सौभाग्य योजनाओं में हुए विधुतीकरण के बारे बताया तो उन्होंने अस्वस्थ कराया कि जल्द से जल्द मौके में जाकर जायजा लेकर और उस समस्या का निराकरण करते हुए कार्य किया जायेगा।


वही रेवांचल टाईम्स समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होते ही विभाग मामले मो संज्ञान में लिया और तत्काल बहरमुंडस पौड़ी में हाईटेंशन वायर जो कि टेलीफोन के ख़म्बे का उपयोग किया जा रहा था उसे हटा कर विभाग अपना पोल लगा दिया।
वही सालों से उनके द्वारा की जा रही शिकायत में आज तक कोई भी अधिकारी नेता मुड़ कर देखा तक नही पर रेवांचल की टीम ने उनकी समस्या को समझी और अधिकारियों को बतलाकर समस्या का समाधान किया जिसमे सभी ग्राम वासियों ने रेवांचल टाईम्स की टीम को धन्यवाद प्रेषित किया।

वीते दिनों में रेवांचल समाचार में प्रकाशित की खबर की…
के खम्भे पर 20 वर्षो से चल रही हाइटेंशन की सप्लाई

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला जिला आदिवासी बाहुल्य होने पर खूब लापरवाही देखने को मिल रही है जिले मे,सौभाग्य योजना में 2016/17 मे खूब भ्रष्टाचार भी हुआ और कुछ लोगों पर कार्यवाही भी हुई पर सौभग्य योजना के आधार पर कागज पर मंडला जिला संपूर्ण विद्युतीकरण हो चुका है उसी की एक तस्वीर मवई विकास खंड के बेहरमुंडा पोंडी ग्राम मे टेलीफोन के पोल पर लगभग बीस वर्षो से हाईटेंशन की सप्लाई चल रही है जिस पर एक महिला की मौत भी हो चुकी है लेकिन बिजली विभाग धृतराष्ट्र बना बैठा है,जिस वज़ह से हर समय ग्रामीणों को जान का खतरा बना रहता है, इसी मामले को लेकर विद्युत विभाग के एस.ई.मोहम्मद अयूब खान से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की मिडिया के माध्यम मेरे सज्ञान मे आया में तुरंत मामले की गंभीरता को समझते हुए कार्यपालन अभियंता विकास खंड बिछिया को निर्देशित कर दिया गया है दो दिनों के भीतर सुधार कार्यकरा दिया जायेगा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.