मंडला के ग्रामीण अंचल में मिलेगी सस्ती दवाइयां :संपतिया उईके

मलारा लेम्स में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का हुआ शुभारंभ...

32

रेवांचल टाईम्स – मंडला देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को सस्ती दवाइयां मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र की योजना पूरे देश में लागू की है, ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य जरूरत को पूरा करने के लिए जन औषधि केंद्र के मेडिकल स्टोर्स स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें बाजार से सस्ती से सस्ती दवाइयां लेकिन असरकारी दवाई अब गांव में ही लोगों को मिल सकेगी उक्त आशय के उदगार मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री मंडला विधानसभा की विधायक श्रीमती संपतिया उइके बहु उद्देशीय सहकारी समिति मलारा नांदिया में जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करते हुऐ उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया, उन्होंने कहा मोदी सरकार व प्रदेश की भाजपा सरकार ने किसानों के कल्याण तथा सहकारिता के क्षेत्र में अनेक कल्याणकारी कार्य कर उन्नति के अवसर प्रदान किए है प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव ने किसानों को गेहूं में 125 रूपया का बोनस देगी। किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करना गरीब कल्याण तथा क्षेत्र का विकास भारतीय जनता पार्टी सरकार की गारंटी है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी,समिति के पूर्व अध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने भी संबोधित किया, सर्वप्रथम भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण, पूजन अर्चन कर प्रधान मंत्री जनोषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री शशी पटेल जिला मंत्री अनीता तिवारी जिला अध्यक्ष मंजू कछवाहा , अमृत पाल सिंह,सहायकआयुक्त सहकारिता राजेश उयके, महाप्रबंधक जिला सहकारी केंद्रीय बैंक एन के कोरी, शाखा प्रबंधक संगीता सोनी l लेम्प्स प्रबंधक अनिल साहू,भगत जांघेल, रितेश राय, गोविंद रजक चिरोंजी भावरे,विजय राय ऊषा बाजपेई तोप सिंह जांघेला अभिषेक राय, किशन उयके,सहित क्षेत्र के कृषक समिति के कर्मचारी गण उपस्थित थे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.