मंडला कोतवाली पुलिस ने 03 आरोपियों से 03 बुलेट सहित 05 मोटरसाइकिल की जब्त…

241

रेवांचल टाईम्स – मंडला, थाना कोतवाली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए, बुलेट वाहनों को टारगेट करने वाले चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

मंडला पुलिस की कार्यवाही, थाना प्रभारी मंडला के नेतृत्व में मंडला कोतवाली पुलिस को बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस की पुछताछ में आरोपियों द्वारा मंडला व जबलपुर जिले के अलग अलग जगह से बाइक चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों द्वारा अधिकतर बुलेट व महंगे दो पहिया वाहनों को टारगेट किया गया। उक्त गिरोह के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 05 मोटर साइकिल जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरोह के अन्य साथियों के संबंध में भी पुछताछ की जा रही है। थाना कोतवाली मंडला में बुलेट वाहनों की चोरी की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिसमें आवेदक विवेक जैन निवासी कटरा द्वारा अपने ग्रे रंग की बुलेट बाइक कटरा में एसबीआई बैंक के पीछे से घर के पास खड़ी मोटरसायकल चोरी होने, आवेदक सुशील मिश्रा निवासी तिलक वार्ड एवं हेमन्तदास सुखवानी निवासी सुभाष वार्ड ने भी अपने घर के सामने से बुलेट मोटरसाइ‌किल चोरी होने की मंडला कोतवाली थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले के खुलासा एवं चोरी गई मोटरसाइकिल के रिकवरी हेतु एसडीओपी मंडला के निर्देशन व थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में लगाकर जानकारी प्राप्त कर साक्ष्य जुटाये गये। आरोपियों की तलाश व चोरी गये मोटरसाइकिल हेतु मुखबिर भी लगाये गयें। इस दौरान थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दीपक डहरिया नाम का व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ बुलेट मोटरसाईकिल बेचने मंडला से जबलपुर जा रहा है सूचना पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर दीपक डहरिया पिता कमलेश डहरिया उम्र 19 वर्ष निवासी लिमरुआ थाना बम्हनी जिला मंडला, अखिलेश श्रीपाल पिता फागू लाल श्रीपाल उम्र 21 साल निवासी मंहगवा थाना बरेला जिला जबलपुर, संदीप पिता रज्जन केवट उम्र 30 वर्ष निवासी मंहगवा थाना बरेला जिला जबलपुर को पकड़कर 03 नग बुलेट एवं जबलपुर से चोरी हुई 01 नग पल्सर एनएस 125 एवं 01 नग स्पेलन्डर मोटरसाईकिल कुल 05 नग मोडरसाईकिल कीमत लगभग करीबन 6,50,000/- रूपये जप्त की गई। पुलिस को पुछताछ में आरोपियों ने उक्त जब्त मोटरसाइकिल को चोरी करना स्वीकार किया गया। उक्त आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 17 मई 2024 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही श्रीमान एसडीओ (पी), श्री पीयूष मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शफीक खान उपनिरीक्षक संजीव उईके, सउनि धनराज नंदा, प्र.आर. अभिषेक मिश्रा, पूरन इडपाचे, आर. दीपांशु जंघेला, अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे, मानसिह, रज्जन, इसरार, सुंदर, रामचन्द्र, व सायबर सेल की टीम का विशेष योगदान रहा ।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.