मतगणना के संबंध में शेष बची तैयारियों को अगले 24 घंटे में पूर्ण करें – डॉ. सिडाना
नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर के निर्देश
मंडला 1 जून 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत मंडला संसदीय क्षेत्र के बिछिया, निवास तथा मंडला विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 4 जून को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में की जाएगी। इस संबंध में आयोजित नोडल अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने कहा कि मतगणना पूरे निर्वाचन प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसमें किसी भी प्रकार की गलती के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने निर्देशित किया कि मतगणना के संबंध में जो भी तैयारियां शेष बची हैं उन्हें अगले 24 घंटे में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिला योजना भवन में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, ऋषभ जैन एवं हुनेन्द्र घोरमारे, सहायक कलेक्टर आकिप खान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था, मानव संसाधन, मीडिया रूम, सीलिंग, पोस्टल बैलेट, स्ट्राँग रूम मैनेजमेंट, ईव्हीएम मैनेजमेंट, लॉ-एण्ड ऑर्डर, वेलफेयर मैनेजमेंट, विद्युत व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पार्किंग, वीडियोग्राफी एवं सीसीटीव्ही कार्य आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक कमरे के सामने पेयजल की व्यवस्था रखें। परिसर की साफ-सफाई नियमित रूप से कराएं। मतगणना स्थल में अस्थायी अस्पताल तैयार करें, आवश्यक दवाईयां रखें तथा चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ की ड्यूटी लगाएं। परिसर में एम्बूलेंस तथा फायरब्रिगेड की उपलब्धता सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी स्वयं तथा अपने सहयोग स्टॉफ का प्रवेश पत्र अनिवार्य रूप से बनवा लें, बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
मॉकड्रिल में शतप्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति आवश्यक
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आवंटित कार्यों को संपादित करने के लिए सहयोगी स्टॉफ के मध्य कार्यों का वितरण करें। मतगणना की तैयारियों के संबंध में 3 जून को होने वाली मॉकड्रिल में शतप्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ईव्हीएम मार्ग पर लगाए गए सीसीटीव्ही कैमरों की टेस्टिंग करें। सभी कमरों में लगाए गए कम्प्यूटर, फोटोकॉपी मशीन, प्रिंटर, यूपीएस आदि उपकरणों की जांच कर लें। सभी कमरों में पर्याप्त मात्रा में स्टेशनरी की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
विधानसभावार कलर कोडिंग
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मतगणना स्थल पर विधानसभावार पृथक-पृथक रंगों का उपयोग करते हुए आवश्यक संकेतक लगाएं। इसी प्रकार परिचय पत्र में भी विधानसभावार कलर कोडिंग करें। मॉकड्रिल के दौरान सभी अधिकारी, कर्मचारियों को उनके लिए नियत मार्ग आदि से अवगत कराएं। उन्होंने ईव्हीएम परिवहन में लगे कर्मचारियांे के लिए भी विधानसभावार कलर कोडिंग करने के निर्देश दिए।